Rajasthan Police Attacked: उदयपुर में पुलिस पर हमले के आरोपी पकड़ लिए गए हैं. 31 मई की रात अपराधी को दबोचने गई पुलिस पर हमला हो गया था. हमलावरों ने पुलिस जीप के ड्राइवर कांस्टेबल की पिटाई कर दी थी. आरोपी पुलिस की जीप तक लेकर भाग गए थे. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस के साथ मारपीट की एक माह में दूसरी घटना है. इससे पहले की घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे और आरोपी पुलिस की बंदूक लेकर भागे थे. दोनों ही मामलों का खुलासा हो चुका है.
पुलिस पर हमला के 4 आरोपी अरेस्ट
पुलिस पर हमले की घटना पहाड़ा क्षेत्र में हुई थी. हमले में घायल कांस्टेबल ड्राइवर राकेश कुमार ने बताया कि थानाधिकारी सुनील चावला के साथ जाब्ता लेकर वांछित अपराधी गोविंद की तलाश में गए थे. सरेरा बिचला फला में महुवाल तीराहा पर जीप को रोड किनारे खड़ा किया. थानाधिकारी जाब्ते के साथ गोविन्द की तलाश में निकले थे और मैं जीप के साथ ही रह गया था. रात करीब एक बज दो बाइक पर मन्शाराम, गंगाराम, गोविन्द और जोघा उर्फ टाइगर, अनिल और लक्ष्मण आए. उनके हाथों में लठ और लोहे के पाइप थे. उस समय मैं जीप में ड्राइवर की सीट पर बैठा था. उन्होंने जीप को घेर कर लट्ठ और लोहे के पाइप से हमला कर दिया.
ड्राइवर कांस्टेबल की पिटाई मामला
मन्शाराम ने सिर पर लोहे के पाइप से वार किया. मैं ड्राइवर सीट से रोड की तरफ नीचे गिर गया. इस दौरान गंगा राम ने जेब से मोबाइल निकाल लिया. थानाधिकारी को जाप्ता के साथ आता देख हमलावर पुलिस जीप लेकर भाग गए. एसपी भुवन भूषण यादव ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीमों को गठित किया. टीम का नेतृत्व एएसपी डॉ. प्रियंका ने किया. आरोपियों के मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कांस्टेबल पर हमला करने के तीन आरोपी हैं और एक आरोपी ने हमलावरों को शरण दिया था. फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
WATCH: पाली रेलवे स्टेशन पर महिला की लापरवाही, आरपीएफ के जवान की तत्परता से हादसा टला