Jaipur News: पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक होमगार्ड का सिपाही बताया जा रहा है. इन लोगों पर बाड़मेर में मंगला रिफाइनरी से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने का आरोप है. ये लोग आईएसआई को रिफाइनरी के वीडियो और फोटो भेजते थे. इन लोगों को राजस्थान इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों को पूछताछ के लिए जयपुर लाया जा रहा है.


राजस्थान इंटेलिजेंस ने की गिरफ्तारी


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार होमगार्ड बाड़मेर की मंगला रिफाइनरी की सुरक्षा में तैनात था. वह आईएसआई को इस रिफाइनरी की पूरी जानकारी फोटो और वीडियो के रूप में भेजता था. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपियों की गिरफ्तारी राजस्थान इंटेलिजेंस ने की है. इन लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. इंटेलिजंस ने इन लोगों से पूछताछ की है. आगे की पूछताछ के लिए गिरफ्तार संदिग्धों को जयपुर लाया जा रहा है. जयपुर में इनसे पुलिस के साथ-साथ अन्य खुफिया एजेंसियां पूछताछ करेंगी. इस दौरान इन लोगों से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि ये लोग कब से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे. इन लोगों ने क्या-क्या जानकारी अबतक भेजी है.


रिफाइनरी की जासूसी का पहला मामला


इससे पहले भारतीय सेना की जासूसी के मामले सामने आते रहे हैं. जासूस सेना की गोपनीय  जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किए जाते रहे हैं. लेकिन भारतीय रिफाइनरी की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजने का यह राजस्थान में पहला मामला है. ऐसे सवाल यह है कि आखिर क्यों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत की रिफाइनरी की जानकारी जुटाना चाहती है. 


ये भी पढ़ें:- RTH Bill Protest: बूंदी कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों का किया इलाज, CM गहलोत ने तारीफ में किया ट्वीट