Four policemen arrested for taking bribe: कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम राजस्थान पुलिस एक बार फिर से दागदार हो गई है. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने एसपी के नाम से रिश्वत लेने वाले 2 थानाधिकारी सहित 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने यह जो कार्रवाई उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले की है, जहां एसपी के नाम से शराब कारोबारियों से ली गई 3.30 लाख रुपए की रिश्वत के साथ पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए हैं. इसके अतिरिक्त उनके पास से 5 लाख रुपए और बरामद हुए हैं.
शराब कारोबारी के शिकायत पर हुई कार्रवाई
एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि डूंगरपुर जिले से धम्बोला थानाधिकारी इंस्पेक्टर भैयालाल आंजणा को हेडकांस्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से 2 लाख 50 हजार रुपये लेते हुए और डूंगरपुर कोतवाली थानाधिकारी इंस्पेक्टर दिलीप दान बारहट को कांस्टेबल जगदीश विश्नोई के माध्यम से 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी ने जयपुर कार्यालय में शिकायत दी थी कि उसके शराब के कारोबार को निर्बाध रूप से चलने देने तथा उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमों में कार्रवाई हल्की करने के एवज में भैयालाल आंजणा और दिलीप दान बारहट द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के लिये मासिक बन्धी के रूप में 10 लाख रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. आरोपियों द्वारा हेड कांस्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में पहले ही वसूल कर लिये थे. परिवादी से पहले भी लाखों रुपये रिश्वत के रूप में लिये जा चुके हैं.
आरोपियों को पकड़ने के लिए बिछाया गया जाल
शिकायत मिलने पर टीमें बनाई गईं और फिर शिकायत का सत्यापन किया गया. शिकायत की पुष्टि होने पर आरोपी पुलिसवालों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. पहले इंस्पेक्टर भैयालाल और हेड कांस्टेबल को परिवादी से 2 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एसीबी टीम द्वारा दिलीप दान और कांस्टेबल जगदीश विश्नोई को परिवादी से 80 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. यह भी सामने आया कि आरोपियों द्वारा परिवादी से भोपाल सिंह के माध्यम से पूर्व में 5 लाख रुपये की रिश्वत ली जो तलाशी के दौरान भोपाल सिंह की अलमारी से बरामद हुए.
यह भी पढ़ें: