Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) में मोहर्रम पर बड़ा हादसा हुआ है. मोहर्रम के 10 वें दिन हुसैन की याद में निकाले गए ताजियों को कर्बला लेकर जा रहे 4 युवक करंट के चपेट में आ गए. बिजली के करंट से झुलसे चारों युवाओं को लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने घायलों को काफी देर तक सीपीआर दिया गया. सीपीआर देने से वसीम को होश आ गया जबकि तीन युवको की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के इस्लामपुर और शैतानपुरा के लोग इस्लामपुर का पंचायती ताजिया सुबह लगभग 4 बजे मोहर्रम के बाद 4 युवक मूवीन (25) पुत्र दिलशान, अनवर (19) पुत्र मुनव्वर , रिहान (18) पुत्र साबिर और वसीम (18) पुत्र दिलशाद ताजिया उठाकर दफनाने के लिए कर्बला ले कर जा रहे थे. उसी दौरान धौलपुर के शेरगढ़ किले के पास 11000 केवी की ऊपर जा रही बिजली के तार से ताजिया में करंट आ गया था. ताजिया में करंट आने से चारों लोग गंभीर घायल होकर गिर गए. चारों युवकों के गिरने पर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल हुए चारों युवकों को सीपीआर दिया गया जिससे एक युवक वसीम को होश आ गया लेकिन तीन युवकों मूवीन (25) पुत्र दिलशान, अनवर (19) पुत्र मुनव्वर , रिहान (18) पुत्र साबिर की मौत हो गई.
तीन युवकों की मौत से शोक का माहौल
ताजिया में करंट लगने से तीन युवकों की मौत की सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया है. तीन युवकों की मौत से इस्लामपुर और शैतानपुरा में शोक का माहौल व्याप्त है. तीन युवकों की मौत की खबर सुनकर अस्पताल पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्या कहना है प्रमुख चिकित्सा अधिकारी का
धौलपुर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने बताया है की सुबह लगभग 4 बजे के बाद चार युवकों को अस्पताल में बेहोशी की हालत में लाया गया था. जिन्हे काफी देर तक सीपीआर दिया गया. सीपीआर से एक युवक को होश आ गया तह अबकी तीन की मृत्यु हो गई है. तीनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.