Udaipur News: चारधाम की यात्रा में से एक बद्रीनाथ के दर्शन को जा रहे और दर्शन कर लौट रहे हजारों यात्री बीच रास्ते मे फंस गए हैं.गुरुवार शाम छह बजे के करीब ऋषिकेश से 200 किलोमीटर दूर बद्रीनाथ मार्ग पर यह घटना हुई है.घटना के बाद बद्रीनाथ जाने वाले और आने वाले,दोनों मार्गों ओर लंबी कतारें लगी हुई हैं.हालांकि घटना के बाद रात को रास्ता साफ करने के लिए मशीनें पहुंची. मार्ग से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. उदयपुर से भी 40 यात्रियों का जत्था चारधाम की यात्रा पर निकला था. यह जत्था भी जाम में फंसा हुआ है.उन्होंने वहां के हालात बयां किए.
कहां फंसे हुए हैं तीर्थयात्री
उदयपुर से 40 यात्रियों को लेकर गए टूर ऑपरेटर चंद्र शेखर ने बताया कि 24 जून को चार धाम की यात्रा के लिए उदयपुर से 40 यात्री निकले थे. यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ सहित अन्य स्थानों पर यात्रा कर बुधवार को बद्रीनाथ पहुंचे.इसके लिए ऋषिकेश से दो वाहन लिए थे, जो बद्रीनाथ लेकर गए.दोनों में 40 यात्री सवार हैं. गुरुवार सुबह दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ से निकले थे.आगे की प्लानिंग थी कि नागरातू में नाईट रुकेंगे और फिर सुबह ऋषिकेश के लिए निकालेंगे.शाम के करीब पांच बज रहे थे.जोशी मठ से यहां पहुंचे और पुलिस ने हमारे वाहन को रुकवाया दिया.आगे देखा तो लंबी कतार लगी हुई थी.
ब्लास्ट की वजह से हुआ लैंडस्लाइड
पुलिस के वाहन रुकवाए अभी थोड़ी देर ही हुई थी कि अचानक ब्लास्ट हुआ.ब्लास्ट नीचे की फिट नदी के आसपास हुआ था.शायद वहां सुरंग का काम चल रहा था.ब्लास्ट होने से पहले ही सभी वाहनों को रुकवा दिया था.जैसे ही ब्लास्ट हुआ तो ऊपर से एक पहाड़ टूटकर नीचे गिरा.बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरीं. कई लोग देखकर डर गए और घर सुरक्षित पहुंचने के लिए भगवान से प्रार्थना करने लगे. इसके बाद पीछे-पीछे वाहनों की लाइन लगती गई.रात को करीब 10 बजे दोनों तरफ से बड़े वाहन गुजरे जो मशीनें थीं.वह रास्ता साफ करने में जुटी.ज्यादा देरी होने के कारण वहीं खाना बनाया और खाया.
ये भी पढ़ें