Omicron Variant: राजस्थान में तेजी से फैल रहा है कोरोना के नया वेरिएंट ओमिक्रॉन, आंकड़ों में पीछे छूटी दिल्ली
Rajasthan Corona Update: राजस्थान (Rajasthan) में ओमिक्रोन के कुल 529 मामले सामने आए हैं. नए आंकड़ों ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है, राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं.
Rajasthan Coronavirus Omicron Variant: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के 410 नए मामले सामने आए हैं. नए केस सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) ने कुल 529 ओमिक्रॉन के मामले आने के साथ ही उसने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम तक राज्य में कोविड-19 के 5660 नए मामले सामने आए हैं. इनमें जयपुर (Jaipur) में 2377, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर में 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200 मामले शामिल हैं.
सरकार ने जारी की हैं नई गाइडलाइन्स
बता दें कि, राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्य सरकार ने 30 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की है. शादी में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित कर दी गई है. वीकेंड कर्फ्यू शनिवार रात 11 बजे से 17 जनवरी सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस बीच हर रोज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू जारी रहेगा. धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा सिर्फ 20 लोगों को ही अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति होगी.
ये लोग नहीं जा सकेंगे कार्यालय
रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां और क्लब संचालित करने की अनुमति होगी, जबकि सिनेमा हॉल, थिएटर मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 8 बजे तक खुले रह सकते हैं. इस बीच, सभी पात्र व्यक्तियों को 31 जनवरी तक कोरोना का टीका लगवाना होगा और जो निर्धारित समय सीमा तक कोविड टीकाकरण नहीं कराएंगे उन्हें कार्यालयों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: