(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan IAS News: 16 RAS अधिकारी बने आईएएस, केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
Rajasthan RAS become IAS: प्रमोट किए गए अधिकारियों में सात 1995 और नौ अफसर 1996 बैच के आरएएस अधिकारी हैं. सभी प्रमोट किए अधिकारियों को 2022 के रिक्तियों के खिलाफ आईएएस बनाया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) को 16 आईएएस अधिकारी और मिल गए. केद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने बुधवार को आरएस (Rajasthan Administrative Service) से आईएएस बनाए गए इन अधिकारियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. साथ ही जो चार आईएएस अधिकारी हायर स्टडीज और प्रतिनियुक्ति पर गए हुए थे, वो भी मूल कैडर में वापस लौट आए हैं. वहीं चुनाव आयोग की डेडलाइन 31 जुलाई तक तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर डटे अधिकारियों को भी बदला जाना है.
मुख्य सचिव की नियुक्ति भी की जानी है
साथ ही मुख्य सचिव की नियुक्ति भी की जानी है. ऐसे में एक और बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है. इसमें कुछ कलेक्टरों को भी बदला जा सकता है. खासकर ऐसे कलेक्टरों को बदला जा सकता है, जिनकी परफोर्मेंस सरकारी शिविरों में कमजोर रही है और उनकी शिकायते आई हैं. कार्मिक विभाग के अनुसार 13 जून को दिल्ली में यूपीएससी बोर्ड की एक बैठक हुई थी. इसमें ही सभी नामों को क्लीयर कर दिया गया था.
प्रदेश में 313 आईएएस कैडर है
बता दें कि, प्रमोट किए गए अधिकारियों में सात 1995 और नौ अफसर 1996 बैच के आरएएस अधिकारी हैं. सभी प्रमोट किए अधिकारियों को 2022 के रिक्तियों के खिलाफ आईएएस बनाया गया है. गौरतलब है कि वर्तमान में इसको मिलाकर प्रदेश में 313 आईएएस कैडर हैं. इसमें 249 मौजूद है. 16 नए आईएएस को मिलाने के बाद ये आंकड़ा 265 हो जाएगा.
प्रमोट किए गए आरएएस
प्रमोट किए गए आरएएस में प्रियंका गोस्वामी, जगजीत सिंह मोंगा, रामनिवास मेहता, डॉक्टर अरुण गर्ग, राजेंद्र कुमार वर्मा, अल्पा चौधरी संचिता बिश्नोई, हर्ष सावनसूखा, आशुतोष गुप्ता, बाबूलाल गोयल, बालमुकुंद असावा, नारायण सिंह, किशोर कुमार, हनुमानमल ढाका, बचनेश कुमार अग्रवाल और वासुदेव मलामत के नान शामिल हैं. जल्द ही इन सभी अधिकारियों को पोस्टिंग दी जाएगी.
RAS Recruitment 2023: आरएएस ने 905 पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें कैसे करना है आवेदन और अंतिम तिथि