Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में रविवार का दिन भीषण सड़क हादसों (Road Accidents) के नाम रहा. यहां अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. आंकड़ों के अनुसार धौलपुर (Dholpur) जिले में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए, कोटा (Kota) में 2 की मौत हुई और 2 लोग घायल हुए, वहीं बूंदी (Bundi) में 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत की खबर है. धौलपुर में मरने वाले लोगों में मां-बेटी व एक पांच वर्षीय बच्चा शामिल है. 


धौलपुर में 3 की मौत, 13 घायल
धौलपुर जिले के प्रसिद्ध लोक देवता बाबू महाराज के दर्शन करने जा रहे ग्रामीणों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली पलट जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 1 दर्जन से अधिक लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बाड़ी सदर थाना पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर से एक ट्रेक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण बाबू महाराज के दर्शन करने जा रहे थे, रास्ते में एक गांव के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली समेत पलट गया, जिसमें दबने से निजामपुर निवासी गुड्डी (45) पत्नी जयसिंह और उसकी 15 वर्षीय बेटी रसीमा तथा पांच वर्षीय मोहित पुत्र शैलेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई.


हादसे में भीमसेन (18) पुत्र बनवारी निवासी निजामपुर, मोरोली निवासी भगवती (50) पत्नी मोहन, निजामपुर निवासी बॉबी (18) पुत्र निहाल सिंह, पोपनगर निवासी लीला (45) पत्नी ओमप्रकाश, निजामपुर निवासी प्रिया गुर्जर (2) पुत्री ऋषिकेश तथा सको (11) पुत्री शैलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए. थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मां-बेटी का पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिए गए हैं. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. ग्रामीणों के अनुसार लोक परम्परानुसार ईश्वर से मनौती के लिए गांव के लोग कावड़ लेकर बाबू महाराज मंदिर पर चढ़ाने  के लिए जा रहे थे. 


बूंदी में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौत
बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के लाम्बा पीपल फोरलेन पर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर तालेड़ा थाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दोनों की पहचान बिहार निवासी मनीष शर्मा (32), आदित्य तोमर (26) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक तेज गति से आ रहा था, सिंगल रोड होने के कारण उसने सामने से आ रहे बाइक सवार दोनों युवकों को कुचलत दिया. इस हादसे को लेकर डीएसपी शंकर लाल ने बताया कि दोनों युवकों के पास कोटा की एक कोचिंग के आईडी कार्ड मिले हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. 


कोटा में कार पलटी, 2 की मौत, बाप-बेटे घायल
 कोटा में भी एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर एक अनियंत्रित कार पलट गई जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा दीगोद थाना क्षेत्र के उमेदपुरा घूम के पास का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार कार में 5 लोग सवार थे जिसमें से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता-पुत्र को कोटा रैफर किया गया है. वहीं, दोनों मृतकों के शवों को कोटा के सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. कार सवार सभी बिसलाई गांव निवासी बताए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Dholpur Road Accident: बाबू महाराज मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मां-बेटी और मासूम की मौत


Rajasthan Student Union Election Results: भरतपुर जिले में सिर्फ एक सीट पर मिली NSUI को जीत, ABVP का रहा दबदबा