Rajasthan Crime News: भीलवाड़ा के बिजोलिया में डकैती मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाछड़ा गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात में 100 से अधिक लूट, नकबजनी, डकैती और चोरी की वारदातें करना कबूल किया है. गिरफ्तार बदमाशों में दो 25-25 हजार के इनामी हैं. दोनों के खिलाफ बून्दी में पुजारी की हत्या कर डकैती का मामला दर्ज है.


थानाधिकारी के मुताबिक बाछड़ा गैंग का पांच राज्यों में आतंक है. पुलिस ने भीलवाडा, जयपुर, टोंक, बून्दी, कोटा, दौसा, पाली, सिरोही, उदयपुर, बासंवाडा, चितौडगढ, अजमेर में नकबजनी, डकैती, लूट, चोरी के 28 मामलों का खुलासा किया है. बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल दो कार, हथियार, पिस्टल, देसी कट्टा, लोहे की रॉड बरामद हुए हैं. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बढती हुई चोरी और डकैती पर अंकुश लगाने के लिये टीम का गठन किया था.


पांच राज्यों की पुलिस को चकमा दे रहे थे बाछड़ा गैंग के बदमाश


टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा, वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ बाबूलाल विश्नोई के मार्गदर्श में  बिजौलिया थानाधिकारी लोकपाल सिंह और साइबर सेल को शामिल किया गया. बता दें कि कैलाशचन्द खटीक के घर 15 जुलाई की रात 2 बजे बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था.


बदमाश पिस्टल के बल पर 10 तोले सोना ,करीब 1 किलो चांदी के जेवरात, 60 हजार रुपये नकद और 2 मोबाइल लूट ले गए थे. बाछड़ा गैंग के सदस्यों ने अन्य मकानों और दुकानों में भी चोरी की कोशिश की थी. 


(रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर)


राजस्थान के राजसमंद में मच गया कोहराम, इमारत की छत गिरने से चार मजदूरों की गई जान