Rajasthan: आज पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) का पर्व मना रहा है. साल 1950 में आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ था, इसलिए रिपब्लिक डे को देश के राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है. ऐसे में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है.
सीएम ने ध्वजारोहण के बाद कहा कि हमारे किसान भाई, हमारे कर्मचारी, अधिकारी और राजस्थान के नागरिकों को मैं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. मैं उन्हें नागरिक के कर्तव्य भी याद दिलाना चाहता हूं क्योंकि देश के निर्माण में हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है. इसलिए अपना कर्तव्य मानते हुए देश निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय समारोह
वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह होगा. इस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान वह प्रदेशवासियों को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान पहली बार सीएम भजनलाल अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं. इस राज्य स्तरीय समारोह में बेहतरीन सेवाएं देने वाले आईएएस, आईपीएस सहित कई अधिकारियों को सम्मानित भी करेंगे. साथ ही सामाजिक सेवाओं से जुड़े काम करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित करेंगे.
सीएम यहां भी करेंगे ध्वजारोहण
सीएम भजनलाल शर्मा सवाई मानसिंह में तिरंगा फहराने से पहले जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति जाएंगे और शहीदों को नमन करेंगे. इसके बाद बड़ी चौपड़ और सचिवालय में भी ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी दूदू जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगी. जबकि डॉ. प्रेमचंद बैरवा झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगे.
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर भजनलाल सरकार के सभी मंत्रियों की अलग अलग जगह ड्यूटी लगाई है. सीएम भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम के अतिरिक्त प्रदेश सरकार में 21 मंत्री अलग अलग जिलों में ध्वजारोहण करेंगे. बाकी जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर और संभाग मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त ध्वजारोहण करेंगे.