(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur: बच्ची के रेप और हत्या के बाद उग्र हुए लोग, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज
Udaipur Murder Case: इस मामले में आरोपी को फांसी देने की मांग को विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है. उदयपुर के मावली कस्बे में प्रदर्शन कर रहे लोगों के कारण 1 घंटा सड़क जाम रहा.
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली तहसील में 9 साल की बच्ची का रेप और फिर उसकी हत्या कर शव के 10 टुकड़े कर दिए गए थे. इसे लेकर अब राज्य में विरोध बढ़ता जा रहा है. इसका विरोध आज (13 अप्रैल) मावली कस्बे की सड़कों पर भी दिखाई दिया. यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. यह भीड़ इतनी उग्र हो गई कि इसे सड़क से हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. यहां सभी लोगों की एक ही मांग कर रहे थे कि आरोपी कमलेश को फांसी पर चढ़ाई जाए.
1 घंटे तक जाम कर फिर उग्र हुए लोग
बता दें कि यह दिलदहला देने वाली घटना 29 मार्च को हुई थी और इसके दो दिन बाद इसका खुलासा हुआ था, जिसके बाद से ही लगातार लोग इसका विरोध कर रहे हैं. कई संगठन जिला कलेक्ट्री ऑफिस पर भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. जिन्होंने भी अब तक प्रदर्शन किया सभी की एक ही मांग रही है कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. इसी क्रम में मावली कस्बे में सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए. इन लोगों ने पहले कस्बे में रैली निकाली और फिर मुख्य मार्ग पर इकट्ठे हो गए, जिससे सड़क पर जाम लग गया. 1 घंटे जाम के बाद पुलिस से सख्ती दिखाना शुरू की. पुलिस ने लोगों को समझाइश की, लेकिन लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया और लोगों को मुख्य मार्ग से हटाया. इस दौरान वल्लभनगर डिप्टी रविन्द्र प्रताप और मावली सीआई अजय सिंह सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद था.
20 लोगों को गिरफ्तार किया
इस घटनाक्रम के बाद महौल को बिगाड़ने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस अभी गिरफ्तारी नहीं बताई है, लेकिन प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 21 वर्षीय आरोपी कमलेश राजपूत ने 29 मार्च को 9 साल की बच्ची से रेप और उसकी हत्या कर दी थी. फिर उसके शव के 10 टुकड़े किए और उन टुकड़ों को घर से कुछ दूर खंडहर जैसे मकान में फेंक दिए थे. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी कमलेश को 1 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम की अजमेर से हिरासत में होने की चर्चा