PM Modi In Ajmer: अजमेर से राजस्थान के इन जिलों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचाएंगे अपना संदेश, जानें- इसके सियासी मायने
Rajasthan Election 2023: किशनगढ़ में उतरेगा पीएम का विशेष विमान, पुष्कर मंदिर में ब्रह्मा मंदिर में अभिषेक करेंगे और फिर महाजनसम्पर्क अभियान की शुरुआत होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi ) आज अजमेर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. यहाँ से प्रदेश की कुल 40-42 विधानसभा सीटों को प्रभावित करने की तैयारी है. यहां से प्रदेश की 8 लोकसभा की सीटों पर भी प्रभाव डालने की कोशिश है. पीएम की अजमेर में हो रही जनसभा को चुनावी माना जा रहा है. क्योंकि, चुनाव बेहद करीब आ चुका है. ऐसे में भाजपा के कार्यकार्ताओं में जोश भरने को लेकर देखा जा रहा है. इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे है. भाजपा के कई जिलों के कार्यकर्ता यहां मौजूद रहेंगे. एक जानकारी के अनुसार 2 लाख से अधिक लोगों को यहां पर लाने की तैयारी है. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर पिछले कई दिनों से तैयारी में जुटे हैं. पिछले कई दिनों से अजमेर क्षेत्र के सभी वोटर्स से मिलने का काम जारी रहा है.
कुछ ऐसा रहने वाला है कार्यक्रम
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राम लाल शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी दोपहर 3 बजे विशेष विमान से किशनगढ़ पहुंचेंगे. वहां हेलीकॉप्टर से 3:35 बजे पुष्कर मंदिर में पहुंचेंगे. पुष्कर में पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर में अभिषेक करेंगे. उसके बाद हेलीकॉप्टर से 4:40 बजे कायड़ विश्राम स्थली सभा स्थल पर केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करेंगे और महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे. चुनाव के लिहाज से यह भाजपा के लिए महत्वूर्ण रैली और सभा है.
9 साल में सबकुछ बदल गया
भाजयुमो अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के पास घर हो, घर में शौचालय हो, हर घर में नल से जल आए, हमारा आस पड़ोस स्वच्छ हो, हमारे बैंक में खाते हों, इन सभी बातों की चिंता करने वाले हमारे देश के चौकीदार, देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी के अजमेर आगमन पर आमजन उत्साहित है. भाजपा की केंद्र सरकार 9 वर्ष पूर्ण कर रही है। यह 9 वर्ष पारदर्शिता के वर्ष हैं, यह 9 वर्ष सुशासन के वर्ष हैं.