Radio Connectivity: राजस्थान के इन 13 शहरों में 91 एफएम ट्रांसमीटर शुरू, भीलवाड़ा में लोगों ने सुना PM मोदी का संबोधन
आकाशवाणी की एफएम सेवा विस्तार से अतिरिक्त दो करोड़ लोग लाभ उठा सकेंगे और लगभग 35,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में कवरेज का दायरा बढ़ेगा. राजस्थान में 13 जगहों पर एफएम ट्रांसमीटरों की शुरुआत हुई.
![Radio Connectivity: राजस्थान के इन 13 शहरों में 91 एफएम ट्रांसमीटर शुरू, भीलवाड़ा में लोगों ने सुना PM मोदी का संबोधन 91 FM transmitter started in 13 districts of Rajasthan people in Bhilwara listen to PM Narendra Modi Speech Live ANN Radio Connectivity: राजस्थान के इन 13 शहरों में 91 एफएम ट्रांसमीटर शुरू, भीलवाड़ा में लोगों ने सुना PM मोदी का संबोधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/6a300bc34e1882937ca00c436ae4ea511682680925786211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhilwara News: रेडियो कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफएम (FM) ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया. राजस्थान समेत 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में 100 वॉट के 91 नए एफएम स्थापित किए गए. देशभर में 91 नए एफएम ट्रासंमीटर शुरू होने से एफएम कवरेज के क्षेत्र में क्रांतिकारी शुरुआत होगी. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव चल रहे कार्यक्रम में लोगों को एफएम के फायदे बताए. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो के 91 एफएम की शुरुआत राष्ट्र के दो करोड़ लोगों को तोहफा है. प्रधानमंत्री ने ऑल इंडिया रेडियो को महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी.
91 नया एफएम ट्रांसमीटर देश को समर्पित
एफएम विस्तार के कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी और बीजेपी नेताओं ने शिरकत की. पीएम मोदी के संबोधन को भीलवाड़ा में भी लोगों ने सुना. बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सुविधा का विस्तार किया गया है.
सुविधा का दो करोड़ लोग उठा सकेंगे लाभ
आकाशवाणी की एफएम सेवा विस्तार से अतिरिक्त दो करोड़ लोग लाभ उठा सकेंगे और लगभग 35,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में कवरेज का दायरा बढ़ेगा. राजस्थान में 13 जगहों पर एफएम ट्रांसमीटरों की शुरुआत हुई है. श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ और करणपुर, जोधपुर जिले के फलौदी, बीकानेर जिले के खाजूवाला, चूरू जिले के सुजानगढ़, हनुमानगढ़ के भाद्रा में स्थापित एफएम ट्रांसमीटर भी शामिल हैं. भीलवाड़ा, जालौर, पाली, प्रतापगढ़, बारां, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर जिला मुख्यलायों पर स्थापित 100 वॉट के स्थापित एफएम ट्रांसमीटरों को भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)