Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है.ऐसे में उदयपुर प्रसाशन की तरफ से कई विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं.उदयपुर में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए नई सुविधाएं मिलने वाली हैं. आप अब तक लोग झील के किनारे बैठकर समय व्यतीत करते थे या कॉफी का आनंद लेते थे, लेकिन अब वो 9डी सिनेमा का भी लुफ्त उठा पाएंगे.जी हां, उदयपुर की प्रसिद्ध और खूबसूरत फतेहसागर झील के किनारे 9डी की सुविधा मिलने जा रही है.इसके लिए नगर विकास प्रन्यास की बैठक में निर्णय लिया गया है.यह भी बता दें कि शहर के विकास के लिए सिर्फ 9डी सिनेमा ही नहीं, इसके अलावा भी करोड़ो रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की गई है.  


632 करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि नगर विकास प्रन्यास की सामान्य बैठक में न्यास सचिव नितेंद्रपाल सिंह ने वित्त वर्ष 2022-23 का संशोधित अनुमान और वर्ष 2023-24 का बजट अनुमान प्रस्तुत किया. इसके अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में 633.45 करोड़ रुपये प्राप्तियां होने और 632.80 करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान रखा गया है. इसे अनुमोदित किया गया.उदयपुर में गुजराती टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं,ऐसे में जाम की स्थिति बनती है.इसके लिए अहमदाबाद रोड की तरफ से शहर में प्रवेश करने पर प्रमुख तिराहे गोवर्धन विलास-चुंगी नाका और पारस तिराहा पर यातायात दबाव कम किया जाएगा. इसके लिए पारस तिराहा पर 25 करोड़ में फ्लाईओवर, टी-जंक्शन गोवर्धन विलास पुराना चुंगीनाका पर 14 करोड़ रुपए में अण्डरपास का निर्माण कराया जाएगा. 


झील के बीच नेहरू गार्डन का भी होगा विकास 
उदयपुर में जो भी पर्यटक आता है वह एक बार फतहसागर झील पर बोटिंग करने जरूर जाता है. ऐसे में फतहसागर झील के मध्य नेहरू गार्डन और फतहसागर पाल पर पर्यटकों के रोमांच के लिए निर्णय लिए गए हैं.इसमें नेहरू गार्डन द्वीप के सौन्दर्यीकरण के लिए सिविल कार्य होने के बाद पीपीपी मोड पर देने का निर्णय लिया गया है.बता दें कि यहां पर पर्यटक बोटिंग कर नेहरू गार्डन जाते थे. वहां एक कैंटीन का संचालन भी होता था. लेकिन वह कई साल पहले बंद हो गया था.इसके बाद नेहरू गार्डन कोई नहीं जाता है. अब इसकी फिर से शुरुआत होगी.इसके साथ ही फतहसागर पाल पर स्थित फिश एक्वेरियम के पास पर्यटन,मनोरंजन की दृष्टि से 9डी सिनेमा के लिए स्थान उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए भेजा गया है.फतहसागर जाने वाले लोग सबसे ज्यादा पाल की तरफ जाते हैं.ऐसे में यहां एक और रोमांच हो जाएगा.इसके अलावा शहर विकास के लिए राशि स्वीकृत की गई.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने कहा- आने वाला समय चुनौतियों से भरा हुआ है, सच्चाई के रास्ते पर ही चलना होगा