Jaisalmer News: पुल के नीचे बारिश का पानी भरने से डूबी कार, तीनों लोगों ने कांच तोड़कर बचाई अपनी जान
Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर में एक पुल के नीचे बारिश का पानी भरने से कार डूब गई. इस कार में सवार तीन लोगों ने अपनी जान शीशा तोड़कर बचाई.
Jaisalmer Car Drown Under Bridge: पश्चिमी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है और मानसून की पहली झमाझम बारिश ने आम लोगों तो गर्मी से राहत दे दी है. इसके साथ ही इस बारिश ने परेशानियां बढ़ा दी हैं, क्योंकि बारिश के दिनों में आमतौर पर होने वाला जलभराव काफी समस्या पैदा करता है. ऐसा ही एक परेशानी से तीन लोगों की जान बची है. जैसलमेर में रविवार शाम रेलवे के अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भर गया और उसमें एक कार डूब गई. इस कार में 3 लोग सवार थे कार पानी में आधे से ज्यादा डूब गई और पानी कार में भरने लगा. इस कार को देख ब्रिज के पास खड़े लोगों में चीख-पुकार मच गई, काफी मशक्कत के बाद कार सवारों ने कांच फोड़ कर अपनी जान बचाई और तैर कर पानी से बाहर निकले.
बता दें कि देवी दान अपने दोस्त मुकेश सोनी के साथ अपने गांव जा रहा था. इस दौरान रास्ते में गांव के ही पहचान वाले मनोहर सिंह को भी उन्होंने अपनी कार में लिफ्ट देदी. पारेवर गांव से पहले सोनू गावँ के पास बने रेलवे के अंडरपास ब्रिज में बारिश की वजह से पानी भर गया था. ब्रिज के इस पार खड़े वह लोग निकलने के लिए कोशिश कर रहे थे कि उसी दौरान पास से एक ट्रैक्टर निकला और ब्रिज के नीचे से जलभराव के बावजूद वह आसाना से निकल गया. इसको देख कर देवीलाल ने भी कोशिश की और अपनी कार को अंडर ब्रिज के नीचे पानी में उतार दिया.
इसके बाद कार आगे जाते ही पूरी पानी में डूब गई गाड़ी बंद होने से गाड़ी लॉक हो गई. फिर इसके बाद बड़ी मुश्किल से कार के कांच तोड़कर अपनी जान बचाकर बाहर निकले देवीदान ने बताया कि करीब 15 मिनट गाड़ी में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया. टाइम पर शीशा टूट गया और तैरकर बाहर आ गए वरना डूबकर मर जाते. दीप दान ने बताया कि जैसलमेर से रामगढ़ जाने वाली बस के ड्राइवर व आसपास के करीब 50 से ज्यादा ग्रामीणों ने गाड़ी को बाहर निकालने में हमारी मदद की रस्सी से गाड़ी को बस के पीछे बांधकर पानी से बाहर निकाला. पानी से कार मोबाइल फोन पैसे व सामान सब खराब हो गया हैं लेकिन जान बच गई.
Sawan 2022: भरतपुर के अर्धांगेश्वर शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर उमड़े भक्त, अनोखी है यहां की मान्यता
वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्रवासियों ने बताया कि रेलवे का अंडर ब्रिज गलत बना हुआ है. बारिश के दिनों में इस में पानी भर जाता है, इससे पहले भी यहां पानी में गाड़ियां डूबने की घटना हो चुकी हैं. मगर ना तो रेलवे विभाग की तरफ से कोई ध्यान दे रहा है और ना ही प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है.