नवसंवत्सर पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लेकिन उदयपुर में उसका भव्य रूप देखने को मिलेगा.यहां इस कार्यक्रम में सवा लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है.यहीं नहीं कलश यात्रा में 30 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी. बैंड-बाजा, अखाड़े, झांकियों से पूरा शहर गूंज उठेगा.बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम की धर्मसभा में आजकल चर्चा में रह रहे बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी आएंगे. उनके अलावा भी कई साधु-संत पहुंचेंगे. यह कार्यक्रम 23 मार्च को होगा.आज नवसंवत्सर के उपलक्ष में चौराहों पर बच्चों ने तिलक लगाकर लोगों को मिश्री खिलाई.कार्यक्रम की नवसंवत्सर समिति ने पूरी तैयारी कर ली है.
इन रास्तों से गुजरेगी कलश यात्रा
नवसंवत्सर पर गुरुवार को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए उदयपुर जिले के अलग-अलग कस्बे से लोग सुबह से ही आना शुरू हो जाएंगे.कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर दो बजे होगी. तीन अलग-अलग जगहों से शोभायात्रा निकलेगी.शहर के जगदीश चौक, फतह स्कूल और नगर निगम टाउन हॉल से शोभायात्रा शुरु होगी.इस शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर निकलेंगी. महिलाओं की संख्या 30 हजार से ज्यादा होगी.इनके अलावा मेवाड़ सहित अन्य जगह से आमंत्रित साधु-संत होंगे. अखाड़े चलेंगे.तीनों ही जगह की शोभायात्रा का संगम शहर के मुख्य देहली गेट चौराहे पर होगा.इसके बाद सभी एक साथ चेतक सर्कल होते हुए गांधी ग्राउंड में पहुंचेंगे.
गांधी ग्राउंड में होगी धर्म सभा
शोभायात्रा में शामिल लोग शहर के बीच स्थिति गांधी ग्राउंड पहुंचेंगे.यहां होगी बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की धर्मसभा.इसमें गुरु उत्तम स्वामी,गुरु देवकीनंदन समेत मेवाड़ के साधु-संत होंगे.इस धर्मसभा के लिए गांधी ग्राउंड में भव्य मंच बनाया गया है. सभी एक जाजम पर बैठेंगे.फिर यहां साधु संत उद्बोधन देंगे.गांधी ग्राउंड में सवा लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.इसके साथ ही पांच एलईडी लगाई गई हैं.धर्मसभा का मंच 72 फिट लंबा और 24 फिट चौड़ा और करीब 20 फिट ऊंचा बनाया गया है.
ये भी पढें