Road Accident in Jodhpur: सुजानगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, यहां बेकाबू केमिकल टैंकर ने कार में टक्कर मार दी. जिसमें चार लोगों की जान चली गई. यह भीषण हादसा स्टेट हाईवे- 20 पर हुई. यह सड़का हादसा इतना भयंकर था की केमिकल के टैंकर से कार के टक्कर के बाद कार के अगले हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया.


भीषण सड़क हादसे में चार की गई जान
दरअसल, रविवार सुबह करीब सात बजे चूरू के सुजानगढ़ में यह हादसा हुआ. इसमें जोधपुर के 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टैंकर कार को करीब 25 फीट तक अपने साथ घसीटता ले गया. हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को राजकीय बगड़िया उप-जिला अस्पताल भिजवाया.


इस भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की जान चली गई. घटनास्थल पर पहुंचे सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नारायण राम ने शवों को अस्पताल भिजवाने के बाद क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को मौके से हटवाया और ट्रैफिक सुचारू करवाया. घटना की सूचना के बाद कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और एसपी दिगंत आनंद ने बोबासर पुलिया पहुंचकर घटना की जानकारी ली और फिर हॉस्पिटल पहुंचे. जोधपुर से आए मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों युवक अपने घर के कमाने वाले युवा थे. इस पर कलेक्टर ने परिजनों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.


लोगों में दिखी नाराजगी
इस सड़क हादसे को लेकर लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिया के पास डिवाइडर नहीं है और न ही एक्सीडेंट जोन का साइन बोर्ड लगा है. बोबासर पुलिया के आसपास आरटीओ का दस्ता खड़ा रहता है, जिसके चलते ट्रक ड्राइवर स्पीड से भगाते हैं. इस पर कलेक्टर ने जल्दी ही डिवाइडर बनवाने और आरटीओ अधिकारियों की चेक पोस्ट को दूर करने और चेतावनी साइन बोर्ड लगवाने का आश्वासन दिया.


यह भी पढ़ें:


RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज, SMS के जरिए भी ऐसे कर सकेंगे चेक


Rajsthan News: राजस्थान के मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता पर फेंकी गई स्याही, विपक्ष हुआ हमलावर