Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले में मथुरा गेट थाना इलाके में एमएसजे कॉलेज परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी तारा चंद शास्त्री को दो दिन पहले उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या की तरह सिर काटने की धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. अब इस धमकी भरी चिट्ठी के मामले में आज रविवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया की पुलिस ने धमकी देने वाले मनोज शास्त्री और उसकी पत्नी मनीषा देवी को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए इस मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि हनुमान मंदिर पर तैनात पहले वाले पुजारी ने मंदिर में नौकरी पाने के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकर पुजारी को जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा था. इसलिए आमजन से अपील है की किसी भी मामले में जल्दी से गलत पोस्ट नहीं डाले और कानून व्यवस्था को खराब नहीं किया जाए. अपने निजी स्वार्थ की खातिर लोग सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश करते है.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
इस घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि मंदिर के पहले पुजारी मनोज शास्त्री को मंदिर कमिटी ने तीन महीने पूर्व पुजारी की नौकरी से निकाल दिया था. नौकरी से हटने के बाद उसके पास कोई काम नहीं था, परिवार के पालन पोषण के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आरोपी मनोज शास्त्री ने अपनी पत्नी मनीषा के साथ मिलकर मंदिर के पुजारी तारा चंद शर्मा को मंदिर के पुजारी की नौकरी से हटाने के लिए धमकी भरा पत्र मंदिर परिसर में चिपका दिया था.
ऐसे किया पुलिस ने खुलासा
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस को पता लगा कि मंदिर के पुजारी को हटाने के ऊपर तीन महीने पहले विवाद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने रास्तों मे लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और पाया कि एक व्यक्ति साइकिल से मंदिर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया था. फिर जांच में पाया कि वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि मंदिर का पहले वाला पुजारी मनोज शास्त्री ही था. पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है और पत्नी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है और मनोज को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.