Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) में कुछ ही महीने बचे हैं.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) अपनी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर प्रदेश का रिवाज बदलने के साथ सरकार रिपीट करने का दावा कर रहे हैं.लोकतंत्र में जनता ही सर्वे सर्वा है.जनता जिसे चुनाव में वोट देकर अपना नेता चुनती है, वही नेता अपने पूरे कार्यकाल में क्षेत्र में किसी भी तरह के विकास कार्य नहीं करवाकर वोटरों को नजर अंदाज करते हैं. चुनाव के समय जनता के सामने जाते हैं तो ऐसे नेताओ का रिपोर्ट कार्ड जनता तैयार करती है. जैसलमेर कांग्रेस के विधायक रूपाराम धनदे का वीडियो वायरल हो रहा है.


क्या कहा है कांग्रेस विधायक ने


वो अपने क्षेत्र में जनता के बीच गए.एक ग्रामीण ने पूछा आपने इतने सालों में आपने हमारे क्षेत्र में कोई काम करवाया इस पर कांग्रेस विधायक बोले- 'वोट देना हो तो देना, वरना मत देना,हाथा जोड़ी कोनी करां...'


जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. एक गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी जुटा रहे थे. एक ग्रामीण ने पूछा आपने साढ़े चार साल में विधायक कोटे से किया काम करवाया है.रूपाराम धनदे का जवाब  मैंने 13 गावों के लिए 62 करोड़ की घर-घर नल जल योजना सेंक्शन करवाई है.इसमें तुम्हारा जेठाना गांव भी शामिल है.ग्रामीण ने आप तो यह बताओ आपने आज तक कोई करवाया या नहीं विधायक ने गुस्सा करते हुए जवाब दिया नहीं करवाया और आगे भी नहीं करवाऊंगा, यह तो में ऐसे ही फॉर्मलटी कर रहा हूं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


विधायक बोले मुझे वोट देने हो तो देना वरना मत देना,हाथा जोड़ी कोनी करां किसी और को वोट दे देना पहले दिया था.उसने जेठाना में हवाई जहाज उतरवा दी हो.ऐसे बयान दिया जिसे सुनना किसी को अच्छा नहीं लगता है. मेने काम नहीं किया और आगे भी काम नहीं करूंगा.मुझे वोट देना है तो देना किसी और को दे देना यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें


Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर, ट्रिप के दौरान जरूरत पर सहायता करने के लिए लॉन्च हुआ 'रेल मदद'