Jodhpur Crime News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan  Assembly Election 2023) होने में कुछ महीने बाकी हैं. नेता-राजनेता चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. चुनाव में एक सीट पर कई नेता दावेदारी कर रहे हैं. हनुमानगढ़ में चुनाव की तैयारी कर रहे नगर परिषद सभापति गणेश बंसल को फोन पर एक युवक ने धमकी दी है. युवक ने कहा कि अगर एमएलए का फॉर्म भरा तो जान से मार दूंगा. बंसल की शिकायत पर शुक्रवार को जंक्शन थाना पुलिस ने आरोपी रोहित धोंसी (रावण) को शांति भंग के आरोप में पकड़ा था. उसे शनिवार को जांच के बाद संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया.
 


पुलिस ने क्या जानकारी दी है   
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल निवासी सिविल लाइन ने थाना जंक्शन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि गुरुवार को उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर धमकी दी कि मेरी इजाजत के बिना एमएलए का फार्म भरा तो जान से मार दूंगा.इसके बाद उस व्यक्ति ने दोपहर को घर पर आकर जान से मारने की धमकी देते हुये रुपयों की मांग की. 
      


कहां का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी
इस रिपोर्ट पर थाना हनुमानगढ़ जंक्शन पर  धारा-323, 341, 327, 384, 6386,506,452 भादंसं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई रोहताश कुमार के सुपुर्द किया गया था. घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को ही आरोपी रोहित धोंसी उर्फ रावण पुत्र प्रीतम सिंह रामगढिया सिख (35) निवासी जण्डावाली थाना सदर हाल वार्ड नम्बर 06,न्यु हाउसिंग बोर्ड हनुमानगढ जंक्शन को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया था.जिसको शनिवार को तफ्तीश और पूछताछ के बाद अनुसंधान अधिकारी एएसआई रोहताश कुमार ने जान से मारने की धमकी के प्रकरण में गिरफतार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.  


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: बीजेपा नेताओं ने गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया, कांग्रेस पर लगाया यह बड़ा आरोप