AAP in Rajasthan Politics: राजस्थान में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं.ऐसे में आए दिन राजनीतिक दल किसी ना किसी रूप में अपने आप को स्थापित करने की जुगत में जुटे हुए हैं. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAM ASDMI PARTY) भी प्रदेश अध्यक्ष मिलने के साथ ही जोश में आ गई है. यदि बिल्ली के भाग से छींका टूटता है तो राजस्थान में राजनीति की नई परीपाटी लिखी जा सकती है.लेकिन ये दूर की कौड़ी साबित होगी.लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से अपने पक्ष में समीकरण बैठाने का प्रयास कर रही है.वो एक तरफ जहां सदस्यता अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर तरह-तरह के अभियान चला रही है. आप के अभियानों में से एक है, 'मोदी हटाओ, देश बचाओ'. इसकी शुरुआत पार्टी ने कोटा में की है. 


क्या आरोप लगाए हैं आप अध्यक्ष ने 
आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में कोटा में आप के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के बाहर 'मोदी हटाओ,देश बचाओ' के पोस्टर लगाए. केंद्रीय आह्वान पर आम आदमी पार्टी देश के सभी विश्वविद्यालय में 'मोदी हटाओ,देश बचाओ' के पोस्टर लगाने के अभियान की शुरुआत की है. उसी संदर्भ में कोटा के कार्यकर्ताओं ने कोटा यूनिवर्सिटी के बाहर आसपास क्षेत्र में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाकर नारेबाजी की.पालीवाल ने कहा कि आज मोदी हटाने के बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आज देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, विपक्ष की आवाज को कुचलने के लिए फर्जी मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जा रही है.


AAP ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर क्या आरोप लगाए हैं
पालीवाल ने कहा कि देश के किसानों पर जबरदस्ती तीन काले कानून लगाया गए.किसानों ने एक साल आंदोलन किया.इसके बाद सरकार ने वादा किया कि देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के कानून को दर्जा देंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ.देश में मजदूर दयनीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं.देश में जहां-जहां प्रधानमंत्री मोदी गए, वहां-वहां अडानी का साम्राज्य विकसित करते रहे.जब तक मोदी जी प्रधानमंत्री रहेंगे क्या वो अडानी घोटाले की जांच करा सकते हैं.आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा हमें भी ताकत दे कि इस तानाशाही सरकार से लड़ सके और देश की विरासत को बचाने में कामयाब हों.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics:पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर छोड़ी पानी की बौछार, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार पर लगाए ये आरोप