Jaipur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में पूरी तरह से उतरने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने टीम का गठन कर लिया है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) सोमवार को जयपुर में गारंटी कार्ड की घोषणा करेंगे. उसके ठीक 1 दिन पहले पार्टी ने 14 राज्य प्रवक्ताओं की घोषणा कर दी है.


इसमें पूरे राज्य से कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. AAP द्वारा जारी लिस्ट में एक मुख्य प्रवक्ता और बाकी 13 प्रवक्ता हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल (Naveen Paliwal) ने राजस्थान आप की इस टीम की घोषणा की है, जिसमें पार्टी ने प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता के रूप में योगेन्द्र गुप्ता (Yogendra Gupta) पर भरोसा जताया है.


भगवंत मान भी आएंगे जयपुर


जयपुर में प्रतापनगर के निर्मला ऑडिटोरियम में कल दोपहर 2 बजे आप का कार्यक्रम होगा. जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी अध्यक्ष नवीन पालीवाल का कहना है कि इस दौरान वो प्रदेश की जनता के लिए गारंटी कार्ड भी जारी करेंगे


ये है प्रवक्ताओं की पूरी लिस्ट


13 प्रवक्ताओं में दीपक मिश्रा, प्रशांत जायसवाल, देवेन्द्र यादव, कीर्ति पाठक, अमित शर्मा, विजेंद्र सिंह डोटासरा, महेंद्र मीणा, चरण दास जाटव, अशोक भाटी, चंद्रमुखी रेप्स्वाल, अमित वर्मा, राधेश्याम उपाध्याय और राजश्री माथुर शामिल हैं. पार्टी अध्यक्ष नवीन पालीवाल का कहना है कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी में है.


विपक्षी दलों को घेरने की तैयारी 


इसी कड़ी में प्रवक्ताओं की नियुक्ती की गई है ताकि पार्टी के एजेंडे को जनता के सामने रखने के साथ-साथ विपक्षी दलों को भी पूरी ताकत से घेरा जा सके है. प्रवक्ताओं की नियुक्ती के बाद प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सभी नव नियुक्त प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ज़िम्मेदारी है कि वे पुरजोर तरीके से पार्टी की नीतियों और विपक्षी दलों की जन विरोधी व अलोकतांत्रिक नीतियों को मीडिया व जनता के सामने रखे.