Rajasthan News: दिल्ली की केजरीवाल सरकार में राज्यमंत्री शिवचरण गोयल कल बांदीकुई पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया संवाद के दौरान शिवचरण गोयल ने केंद्र व राजस्थान की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजस्थान में खेल खेल रही है.


पहले 5 साल बीजेपी तो अगले 5 साल कांग्रेस और फिर बीजेपी गोयल ने कहा कि राजस्थान के सरकारी अस्पतालों की हालत नर्क जैसी हो गई है राजस्थान में बिजली सबसे ज्यादा महंगी है और पानी पीने के लिए नहीं है लोग पानी के लिए तरस रहे हैं स्कूलों की व्यवस्था खराब हो चुकी है सिस्टम पूरी तरह भ्रष्ट हो चुका है इसलिए अब राजस्थान की जनता भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर बदलाव की राह देख रही है


राजस्थान में आएगी पंजाब से ज्यादा सीटें
पंजाब से कहीं ज्यादा सीटें राजस्थान में आएंगी यह कहते हुए शिवचरण गोयल ने कहा कि राजस्थान की जनता पूरी तरह झाड़ू पकड़ने के लिए तैयार बैठी है, जहां भी सरकारी काम नहीं करती वहां आम आदमी पार्टी काम करती है जहां कथनी और करनी में फर्क होगा वहां आम आदमी झाड़ू को अपने हाथ में पकड़ेगा, गोयल ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने काम करके दिखाया जिस का डंका पूरे देश में बज रहा है


राजस्थान में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं उधर पंजाब की जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले ऊंचाइयों की ओर है इधर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर वार और पलटवार करते नहीं थक रहे हैं ऐसे में अब आम आदमी पार्टी अपनी जगह बनाने के लिए कमर कस चुकी है और बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ धरातल पर काम करने में जुट गई है और आम आदमी पार्टी को अब उम्मीद भी है कि राजस्थान में भी वह खास आदमी पार्टी बनकर उभरे.


यह भी पढ़ें:


Jodhpur Curfew: जोधपुर में दो दिन और बढ़ा कर्फ्यू, सुबह सात बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी छूट


Bharatpur Gangrape Case: दिनदहाड़े अपहरण कर दो दिन तक गैंगरेप, स्कूल से परीक्षा देकर लौट रही थी छात्रा