Jaipur News: अडानी विवाद को लेकर सड़कों पर उतरी AAP, जेपीसी के गठन की मांग करते हुए दीं सामूहिक गिरफ्तारियां
Rajasthan: हिंडनबर्ग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में अडानी समूह पर शेयरों में हेरफेर, भ्रष्टाचार और अकाउंट में धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाए गए हैं. विपक्ष लगातार इन आरोपों की जांच की मांग कर रहा है.
![Jaipur News: अडानी विवाद को लेकर सड़कों पर उतरी AAP, जेपीसी के गठन की मांग करते हुए दीं सामूहिक गिरफ्तारियां AAP protests over Adani Hindenburg Row demands formation of JPC to probe matter Jaipur News: अडानी विवाद को लेकर सड़कों पर उतरी AAP, जेपीसी के गठन की मांग करते हुए दीं सामूहिक गिरफ्तारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/91924c8b2f8c168323ee705c20e2c63a1676218062238651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani-Hindenburg Row: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) द्वारा अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों को लेकर जारी की गई रिपोर्ट के बाद विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. आज यानी रविवार को गौतम अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी (JPC) के गठन की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जयपुर की सड़कों पर उतरी और विरोध प्रदर्शन किया.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी सामूहिक गिरफ्तारियां
आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों जैसे की बीजेपी मुख्यालक की तरफ कूच करने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई, वहीं पुलिस ने लाठी फटकारते हुए कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा. इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पुलिस में अपनी गिरफ्तारियां दीं.
"आप" राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश चुनाव प्रभारी @vinaymishra_aap जी के नेतृत्व में अडानी और मोदी के भाईचारे के विरोध में राजधानी जयपुर में किया आज जोरदार प्रदर्शन।#ModiAdaniBhaiBhai pic.twitter.com/FDGUZuMQdu
— AAP Rajasthan (@AAPRajasthan) February 12, 2023
जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग
बता दें कि अडानी समूह को लेकर हिंडनबर्ग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के बाद भारतीय शेयर बाजार और अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. अडानी समूह की कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के अब तक करोड़ों रुपए डूब चुके हैं. ऐसे में विपक्ष लगातार मोदी सरकार से अडानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति गठित (JPC) करने की मांग कर रहा है.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में क्या था
दरअसल 25 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडानी समूह को लेकर 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की थी और उसमें 88 प्रश्नों को शामिल किया था, रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अडानी समूह दशकों से शेयरों में हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया था कि मॉरीशस जैसे टैक्स हेवन देशों में अडानी परिवार की कई मुखौटा कंपनियां है, जिनका उपयोग भ्रष्टाचार, मनी लांड्रिंग और फंड की हेराफेरी करने के लिए किया गया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)