Rajasthan Election 2023: आप प्रभारी बोले- 'केवल अरविंद केजरीवाल में नरेंद्र मोदी से लड़ने की शक्ति', कांग्रेस को लेकर दिया ये बयान
Rajasthan News: उन्होंने लोगों से कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें आगे आना होगा. वहीं आज आप में जागो पार्टी का भी विलय हुआ. जागो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा आप में शामिल हुए.
![Rajasthan Election 2023: आप प्रभारी बोले- 'केवल अरविंद केजरीवाल में नरेंद्र मोदी से लड़ने की शक्ति', कांग्रेस को लेकर दिया ये बयान AAP Rajasthan in charge Vinay Mishra said only Arvind Kejriwal has the power to fight PM Narendra Modi ann Rajasthan Election 2023: आप प्रभारी बोले- 'केवल अरविंद केजरीवाल में नरेंद्र मोदी से लड़ने की शक्ति', कांग्रेस को लेकर दिया ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/1c1b75e90395d08185bb8e8d60a3a4c81679762540474651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने भी अपना प्रचार-प्रसार अभियान तेज कर दिया है. शनिवार को आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में जो हमारे राजा नरेंद्र मोदी हैं अगर उनका कोई सामना कर सकता है तो वो केवल अरविंद केजरीवाल हैं. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि लोग आएं और हमारी पार्टी से जुड़ें. देश को आगे ले जाने में आम जनता अपनी भूमिका को निभाए. उन्होंने कहा जनता जिसे चुने ये उसका अधिकार है. लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें आगे आना होगा.
'स्ट्रेचर पर है कांग्रेस'
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाकई में स्ट्रेचर पर है. हम कांग्रेस की बात नहीं करेंगे. आम आदमी पार्टी देश के लिए लड़ रही है न कि अपनी पार्टी के लिए. विनय मिश्रा ने दिल्ली, पंजाब और गुजरात के विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया. जयपुर के पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई और पदाधिकारी मौजूद रहे.
'कांग्रेस की हालत खराब और पन्ना बीजेपी प्रमुख बस पन्नों में मौजूद'
विनय मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था वह दो सौ से तीन सौ लोगों को भी जुटा नहीं पाई. कांग्रेस की हालत खराब है. जब उनसे बीजेपी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के पन्ना प्रमुख बस पन्नों में हैं. जमीन पर कोई नहीं है. सब हवाहवाई बातें हैं.
उन्होंने बताया कि आप की पूरी तैयारी है. हमारी पार्टी दोनों दलों को टक्कर देने को तैयार है. चुनाव से पहले पूरी तैयारी हो जाएगी. इस दौरान जागो पार्टी का आप में विलय हुआ. जागो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा आप में शामिल हुए. कई और नेता आप में शामिल हुए.
'संगठन को मजबूत करने के लिए नई सोच की जरूरत'
राजस्थान प्रदेश के प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए नए सोच की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नवीन पालीवाल में नई सोच और ऊर्जा दोनों है. नवीन पार्टी से बहुत पहले से जुड़े हैं. पार्टी की नीति और रीति दोनों से भली भांति परिचित हैं. मिश्रा ने कहा कि उनके नेतृत्व से पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से यही सवाल हो रहा था कि आखिर संगठन कब बनेगा? लेकिन अब संगठन पूरी तरह से तैयार हो गया है.
प्रदेश अध्यक्ष नवीन ने बताई अपनी प्राथमिकता
आप पार्टी के नेता और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि पार्ची इतने बड़े प्रदेश का मुझे नेतृत्व करने का मौका देगी. यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि यह आप के हर कार्यकर्ता के लिए गर्व की बात है. आने वाले दिनों में हम पार्टी को मजबूती से खड़ा करेंगे.
हमें संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पूरे प्रदेश में संगठन को खड़ा कर दिया गया है. सभी जगहों से लोगों को जोड़ा जायेगा. हम गांव-गांव ढाणी-ढाणी जायेंगे और जनता को जगायेंगे. उन्होंने कहा कि आप पार्टी के सभी बेहतर कार्यों को बताया जायेगा.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)