Ram Mandir Darshan: अयोध्या में भगवान श्रीराम के विराजमान होने के बाद यहां पर लगातार भक्तों का पहुंचने का सिलसिला जारी है. गुरुवार (1 फरवरी) को कोटा से पहली बार 1400 यात्रियों का दल राम नगरी अयोध्या के लिए रवाना हो गया. इस दल में आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी थे. जय श्रीराम, भारत माता की जय के उद्घोष के साथ इस ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर भगवामय हो गया और पूरी चाक चौबंद व्यवस्था की गई. 


विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह प्रचार प्रमुख पवन पारीक ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा और विभाग संघचालक पन्नालाल शर्मा के नेतृत्व में कोटा से चली स्पेशल आस्था ट्रेन (नंबर 09803) से विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अयोध्या के लिए रवाना हुए. उन्होंने बताया कि कोटा महानगर से 161 विहिप पदाधिकारियो सहित इस ट्रेन में चित्तौड़ प्रांत के 16 जिलों के कुल 1346 कार्यकर्ता अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए रवाना हुए. 


फूल मालाओं से सजी आस्था ट्रेन
इस मौके पर आस्था ट्रेन को रेलवे कर्मचारियों के जरिये फूलमालाओं से सजाया गया था. इस यात्रा के लिए विश्व हिन्दु परिषद ने बाबूलाल सुमन को ट्रेन प्रमुख और सभी कोचों में कोच प्रमुख बनाया है. रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर एक पर एक समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें यात्रा के टूल मैनेजर राहुल होल्ककर ने गाड़ी की व्यवस्थाओं के बारे में बताया.


बिना प्रचार प्रसार के ही खचाखच रही ट्रेन
देशभर से अयोध्या जाने वालों का तांता लगा हुआ है. इस रुट पर चलने वाली ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को 22 जनवरी के कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं थी, उसके बाद इनके जाने की व्यवस्था संगठन स्तर पर की गई है. बिना प्रचार प्रसार के ही आस्था स्पेशल ट्रेन फुल हो गई. कोटा से यह ट्रेन रात को 10.15 बजे रवाना हुई, यह शुक्रवार (2 फरवरी) को 2 बजे अयोध्या पहुंची. यह ट्रेन अगले दिन शनिवार (3 फरवरी) को अयोध्या से रात 11.30 बजे रवाना होगी और उसके बाद अगले दिन 2.45 बजे कोटा पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में बीजेपी का 'गांव चलो' अभियान, प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य