ABP C-Voter Survey: राजस्थान में आप की एंट्री से बिगड़ेगा कांग्रेस का सियासी खेल? एबीपी के सर्वे में हुआ दिलचस्प खुलासा
ABP News Survey: सी वोटर के ऑल इंडिया सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि क्या अरविंद केजरीवाल की पार्टी राजस्थान में बीजेपी कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है? आइए जानते हैं इस पर जनता की क्या राय सामने आई है.
ABP C Voter Survey: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब लगभग 100 दिन का ही समय बचा है. ऐसे में राज्य के सभी प्रमुख दल जीत की पुरजोर कोशिश में जुट गए हैं. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री औऱ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान के चुनावी मैदान में उतरने का फैसला ले चुके हैं. क्या आप की राजस्थान में एंट्री कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है? ये सवाल एबीपी न्यूज के सर्वे में किया गया, जिसके दिलचस्प जवाब मिले.
आपको बता दें, एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया, जिसमें चुनावी राज्यों की जनता से कई सवाल पूछे गए. अहम सवाल यह है कि क्या अरविंद केजरीवाल के राजस्थान की सियासत में कदम रखने से किस पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला है? जानें इस सवाल का क्या जवाब मिला.
अरविंद केजरीवाल राजस्थान कांग्रेस का सियासी खेल बिगाड़ सकते हैं, या आप के आने से बीजेपी को चोट होगी? इसपर प्रदेश की अधिकांश लोगों ने यह बताया कि उनके अनुसार आम आदमी पार्टी के आने का सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हो सकता है. 41 प्रतिशत जनता को ऐसा लगता है कि आप के चुनाव में आने का कांग्रेस पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. वहीं, बड़ी संख्या में लोगों को यह भी लगता है कि बीजेपी को नुकसान हो सकता है. 22 प्रतिशत लोगों को बीजेपी के नुकसान की आशंका है. इतना ही नहीं, सर्वे में हिस्सा लेने वाली 22 प्रतिशत जनता को यह भी लगता है कि नुकसान दोनों ही प्रमुख पार्टियों को होगा, केवल एक को नहीं. इसके अलावा, 15 फीसदी लोगों ने कोई अंदाजा न होने की बात कही.
एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान में आप के चुनाव लड़ने से नुकसान किसे होगा ?
स्रोत- सी वोटर
कांग्रेस-41 %
बीजेपी-22 %
दोनों-22 %
पता नहीं-15 %
डिस्क्लेमर: सी वोटर के इस त्वरित सर्वे में 4029 लोगों से बात की गई है. सर्वे पिछले हफ्ते किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: ABP C voter Survey: क्या राजस्थान में कांग्रेस को अशोक गहलोत को चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए? सर्वे के जवाब ने चौंकाया