ABP C Voter Survey: राजस्थान में कितने लोग अशोक गहलोत को देखना चाहते हैं CM का चेहरा? सर्वे ने कर दिया हैरान
ABP News Survey: सी वोटर के ऑल इंडिया सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि क्या वह अशोक गहलोत को दोबरा मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर देखना चाहते हैं? जानते हैं इस पर जनता की क्या राय सामने आई है.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां जीत की कोशिशों में जुट चुकी हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो रही हैं और सियासी माहौल दिलचस्प होता जा रहा है. इसी बीच एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है, जिसमें चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर राजस्थान की जनता की राय ली गई है.
आपको बता दें, एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में जनता से कई बड़े सवाल पूछे गए. एक अहम सवाल यह था कि क्या इस बार के चुनाव में जनता अशोक गहलोत को सीएम फेस को तौर पर पसंद कर रही है? इसपर हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. आइए जानते हैं आगामी चुनाव के लिए अशोक गहलोक को कितना पसंद करती है राजस्थान की पब्लिक.
अशोक गहलोत को लेकर यह है जनता की राय
अशोक गहलोत को कितने लोग देखना चाहते हैं सीएम का चेहरा? 43 फीसदी लोगों ने अपनी राय रखी कि अशोक गहलोत को ही आगामी चुनाव में कांग्रेस का सीएम फेस होना चाहिए. वहीं, लगभग इतने ही लोगों ने यह कहा कि अशोक गहलोत के अलावा किसी और को मौका मिलना चाहिए. करीब 42 प्रतिशत जनता की राय है कि वह अशोक गहलोत के इतर किसी और को मुख्यमंत्री चेहरा देखना पसंद करेंगे. वहीं, लगभग 15 फीसदी जनता ने इस मुद्दे पर कोई राय नहीं दी.
क्या अशोक गहलोत को होना चाहिए सीएम का चेहरा?
हां-43 %
नहीं- 42 %
पता नहीं-15 %
डिस्क्लेमर: सी वोटर के इस त्वरित सर्वे में 4029 लोगों से बात की गई है. सर्वे पिछले हफ्ते किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.