ABP Rajasthan C Voter Survey: इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. सियासी बिसात बिछने शुरू हो चुके हैं. चुनावी राज्य है ऐसे में सियासी पारा चढ़ना लाजमी हैं. नेताओं ने भी अपनी दावेदारी के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है. बड़े चेहरे पर लोगों की वैसे भी नजर रहती है. जनता भी अपना मूड बनाना शुरू कर चुकी है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. राजस्थान के ओपिनियन पोल में सी वोटर ने बीजेपी के लोकप्रिय चेहरों से जुड़ा एक सवाल जनता के बीच रखा, जिसका लोगों ने दिलचस्प जवाब दिया.
सर्वे में पूछा गया कि राजस्थान में बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा कौन है? इस सवाल के जवाब में सबसे टॉप पर राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम लोगों ने बताया. पांच बार की विधायक वसुंधरा राजे को 36 फीसदी लोगों ने बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा बताया.
प्रदेश में बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा कौन?
- वसुंधरा राजे- 36 फीसदी
- गजेंद्र सिंह शेखावत-9 फीसदी
- राजेंद्र राठौड़- 8 फीसदी
- अर्जुन मेघवाल-7 फीसदी
- इनमें से कोई नहीं- 33 फीसदी
- पता नहीं -7 फीसदी
वसुंधरा राजे के अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत को नौ फीसदी लोगों ने बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा बताया. गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्र में मंत्री हैं. वहीं राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को आठ फीसदी लोग बीजेपी का पॉपुलर फेस मानते हैं. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सात फीसदी लोगों ने बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा बताया. दिलचस्प है कि इनमें से कोई नहीं में जवाब देने वाले लोगों की संख्या 33 फीसदी रही. यानी 33 फीसदी लोग चारों चेहरे को बीजेपी का पॉपुलर फेस नहीं मानते हैं. वहीं, पता नहीं में जवाब देने वाले लोगों की संख्या सात फीसदी रही.
बता दें कि abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. इसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.