Rajasthan: बीजेपी को पीएम मोदी और वसुंधरा राजे में से किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए चुनाव? सर्वे में मिला ये जवाब
Rajasthan Election: राजस्थान चुनावों में जहां गहलोत सरकार खुद को एक बार फिर से रिटेन करने की कोशिशों में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस के किले को भेदने की तैयारी में है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है, अब से कुछ महीनों बाद ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों में जहां कांग्रेस की गहलोत सरकार एक बार फिर से सत्ता हासिल करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का पूरा जोर लगा रही है. ऐसे में सवाल ये है कि राजस्थान में बीजेपी को किसके चेहरे पर चुनाव लड़ने से ज्यादा फायदा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया. तो इस सवाल का जवाब तलाश करने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया और पता लगाया कि राजस्थान में बीजेपी को किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए.
दोनों पार्टियों के तमाम छोड़े-बड़े नेता पार्टी की जीत के लिए जोर आजमाइश में लग गए हैं. कांग्रेस ने तो सीएम गहलोत के नाम पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, लेकिन बीजेपी को अभी तक शायद अपना सीएम फेस नहीं मिला है. इस बार बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर वसुंधरा राजे के नाम पर भी थोड़ी असमंजस की स्थिति है. बीजेपी के कई मुख्य कार्यक्रमों के पोस्टरों से वसुंधरा राजे की फोटो के गायब होने और उनके कई कार्यक्रमों में शामिल न होने से यह असमंजस की स्थिति बनी है. इसी बीच किया है.
एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर के ऑल इंडिया सर्वे में लोगों से पूछा गया कि बीजेपी को राजस्थान में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए? जिसमें 51% लोगों ने पीएम मोदी का नाम लिया, 26% लोगों ने वसुंधरा राजे और 23 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं. इस सर्वे में 2064 लोगों से बात की गई है. यह सर्वे इसी हफ्ते किया गया है, जिसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
आम चुनाव के सेमीफाइनल होंगे विधानसभा चुनाव
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का यह साल पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा हुआ साल है. अब तक इस साल में नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के अलावा कर्नाटक में चुनाव संपन्न हो गया है. अभी इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेस, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी चुनाव होने हैं. इन चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है.
यह भी पढ़ें: