Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव करीब आता देख बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है जिसके तहत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) झालरापाटन से चुनाव लड़ेगी जो उनका गढ़ रहा है.वहीं, बीजेपी राज्य में विधानसभा चुनाव जीतती है तो क्या राजे को सीएम बनाएगी? जानिए क्या कहते हैं राजस्थान में किए गए एबीपी सी वोटर के सर्वे के नतीजे?
सी वोटर के सर्वे में शामिल आधे लोगों (50 प्रतिशत) ने कहा कि बीजेपी वसुंधरा राजे नहीं बल्कि किसी और को अपना सीएम फेस बनाएगी यानी कि बीजेपी की तरफ से कोई नया चेहरा प्रतिनिधित्व करेगा. हालांकि 32 फीसदी लोगों ने कहा कि वसुंधरा राजे ही बीजेपी की सीएम पद का चेहरा होंगी. जबकि 18 फीसदी ने अपना जवाब 'कह नहीं सकते' में दिया.
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. यहां मतदान एक चरण में 25 नवंबर को कराया जाएगा. बता दें कि यहां पहले 23 नवंबर को मतदान होने थे लेकिन देवोत्थान एकादशी होने के कारण इसकी तारीख बदल दी गई. यहां मतगणना छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह 3 दिसंबर को कराई जाएगी.
राजस्थान में अगर BJP चुनाव जीतती है तो क्या वसुंधरा राजे सीएम पद का चेहरा होंगी?
हां- 32%
नहीं- 50%
कह नहीं सकते- 18%
(Disclaimer: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही हैं और चुनावी घोषणाएं कर रही हैं. इन मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 812 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: 100 फीसदी हो मतदान, इसलिए कहीं कठपुतली तो कहीं नुक्कड़ नाटक से वोटर्स को कर रहे जागरूक