(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Abp Cvoter Survey: राजस्थान चुनाव में बेरोजगारी या महंगाई, क्या है सबसे बड़ा मुद्दा? सर्वे में हैरान करने वाला नतीजा
Rajasthan ABP Cvoter Opinion Poll 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से एबीपी के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल कराया है जिसमें राज्य के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भी सवाल पूछा गया.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी बीजेपी अलग-अलग मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है और एक-दूसरे पर हमला कर रही है. लेकिन जनता किन मुद्दों पर वोटर डालेगी. उन्हें राज्य में सबसे बड़ा मुद्दा कौन सा लगता है? इसको लेकर एबीपी सीवोटर के ओपिनियन पोल में सवाल पूछा गया. जिससे यह जाहिर होता है कि चुनाव में सबसे अहम विषय जनता के सामने रोजगार का है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं सर्वे के नतीजे...
सर्वे में शामिल लोगों के सामने कई विकल्प रखे गए थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि उन्हें कौन सा मुद्दा सबसे बड़ा लगता है. उनके सामने बेरोजगार, किसान, बुनियादी सुविधा( जैसे बिजली, पानी और सड़क), भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था-महिला सुरक्षा, महंगाई, विकास का विकल्प रखा गया. इनमें से सबसे अधिक 34 फीसदी लोगों ने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके बाद 17 फीसदी को किसानों के मुद्दे सबसे बड़े लगते हैं.
केवल सात फीसदी लोगों के लिए महंगाई बड़ा मुद्दा
14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बिजली, पानी और सड़क का मुद्दा बड़ा है. 13 प्रतिशत लोगों के सामने भ्रष्टाचार बड़ा विषय है. कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को 8 फीसदी लोग बड़ा मुद्दा मानते हैं. हालांकि हैरान करने वाली बात है कि केवल 7 फीसदी लोगों ने ही कहा कि महंगाई बड़ा मुद्दा है जबकि विपक्ष महंगाई पर सरकार को घेर रही है. तीन फीसदी लोगों के विकास मुद्दा है जबकि चार फीसदी लोगों को इनमें से कोई भी बड़ा मुद्दा नहीं लगा. बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे.
राजस्थान में सबसे बड़ा मुद्दा कौन सा है?
बेरोजगारी - 34%
किसानों के मुद्दे- 17%
बिजली/पानी/सड़क- 14%
भ्रष्टाचार- 13%
कानून व्यवस्था/महिला सुरक्षा- 8%
महंगाई- 7%
विकास- 3%
अन्य- 4%
(Disclaimer: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है.सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने राजस्थान में सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 258 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 23 अक्टूबर को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: दीपावली की भेंट-मुलाकात के साथ चुनाव का प्रचार, लोगों से मिले विधायक सुभाष गर्ग