ABP C voter Survey: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में प्रदेश के दो मुख्य दल कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने हिसाब से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी योजनाओं के दम पर प्रदेश में सत्ता वापसी का दावा कर रहे हैं वहीं बीजेपी इस बार कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का दावा ठोक रही है. इस बीच किस को जीत मिलेगी किसे हार ये तो समय बताएगा लेकिन इससे पहले एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया गया है, जिसमें जनता से ये पूछा गया कि क्या राजस्थान में कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत को सीएम फेस बना देना चाहिए. आइए जनता से क्या जवाब मिला है.


एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के ऑल इंडिया सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि क्या राजस्थान में कांग्रेस को गहलोत को चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए? इस पर जनता की मिली जुली राय देखने को मिली. इस सवाल के जवाब में 43 फीसदी लोगों ने कहा है कि हां राजस्थान में कांग्रेस को अशोक गहलोत को ही अपना सीएम फेस होना प्रोजेक्ट करना चाहिए, जबकि 42 फीसदी लोगों ने इसका नहीं में जवाब दिया है. इसके अलावा 15 फीसदी लोग ऐसे मिले जिन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता.


क्या राजस्थान में कांग्रेस को गहलोत को चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए?


हां-43 %
नहीं- 42 %
पता नहीं-15 %


बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. हाल ही में पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत के रिश्वत लेते गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी कांग्रेस पर हमलवार है. पार्टी इसे चुनाव से पहले पूरी तरह भुनाने की कोशिश में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ सीएम अशोक गहलोत जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए अपनी योजनाओं को प्रदेश में घर-घर पहुंचाने में जुटे हैं.


सी वोटर के इस त्वरित सर्वे में 4 हजार 29 लोगों से बात की गई है. सर्वे पिछले हफ्ते किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections: पीएम मोदी का नागौर दौरा स्थगित, 9 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजने की थी तैयारी