Rajasthan ABP -Cvoter Survey: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है और राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा. इस चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ (ABP News) के लिए सी वोटर ने सर्वे किया. इस सर्वे में 2 हजार 258 लोगों की राय ली गई है और सर्वे 23 अक्टूबर को किया गया है.


राजस्थान में किए गए इस सर्वे में लोगों से जानने की कोशिश की गई है कि आप किसी भी पार्टी का समर्थन या वोट करते हैं, लेकिन आपको क्या लगता है राजस्थान में कौन जीतेगा?. वहीं इसको लेकर जनता की तरफ से हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. 


राजस्थान के ओपिनियन पोल में लोगों की ये है राय


BJP- 48%


कांग्रेस- 42%


कह नहीं सकते- 10%


राज्य की 200 सीटों पर होंगे मतदान
राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान कराए जाएंगे. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी. मालूम हो कि राजस्थान में कुल मतदाताओं की संख्या 5.26 करोड़ है. इसमें महिला मतदाता 2.15 करोड़ तो पुरुष मतदाता 2.73 करोड़ हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. बीते चुनाव में कांग्रेस को 107 और मुख्य विपक्षी बीजेपी (BJP) को 70 सीटें मिली थीं, जबकि बाकी की सीटें कांग्रेस, आरएलडी, आईएनडी और निर्दलीयों ने जीती थी.


(नोट- राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है...सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है... abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने राजस्थान में सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 258 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 23 अक्टूबर को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में BJP को झटका, जबलपुर में प्रभात साहू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा