ABP C Voter Opinion Poll: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी की निगाहें लोकसभा चुनाव पर हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू भी कर दी हैं. ऐसे में 25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा. इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासी नब्ज जानने के लिए एबीपी न्यूज़ सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया है, जिसमें ये पता लगाने की कोशिश कि गई है कि राजस्थान के वीआईपी कैंडिडेट्स में से कौन बाजी मार सकता है.


एबीपी सीवोटर के ओपिनियन पोल में राजस्थान की बीकानरे, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, नागौर और जोधपुर सीट पर जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. आइए जानते हैं इन सीटों पर जो वीआईपी कैंडिडेट्स हैं उनकी क्या रिपोर्ट है.


एबीपी सीवोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक बीकानेर सीट से बीजेपी के अर्जुन लाल मेघवाल ठीक ठाक अंतर से आगे नजर आ रहे हैं. वहीं चित्तौड़गढ़ से वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी ठीक ठाक अंतर से आगे दिख रहे हैं. इनके अलावा झालावाड़ से वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह भी अच्छे खासे अंतर से आगे नजर आ रहे हैं. 


वहीं ओपिनियन पोल के अनुसार जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत भी ठीक ठाक अंतर से आगे होते दिख रहे हैं. इनके अलावा नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल बड़े अंतर से आगे होते नजर आ रहे हैं.


Disclaimer: राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं. कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की. आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें


Karanpur Election: 'युवाओं के साथ हुए अन्याय को नहीं सहेंगे, पेपर लीक के दोषियों को दिलाएंगे सजा', बोले- CM भजनलाल शर्मा