ABP Cvoter Opinion Polls: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजस्थान में दो मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. जहां अशोक गहलोत अपनी योजनाओं के दम पर राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता वापसी की बात कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेताओं का दावा है कि इस बार उनकी पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी. इस बीच एबीपी न्यूज और सीवोटर ने मिलकर सर्वे किया है, जिसमें जनता की राय जानी है.


किसको कितनी सीटें?
दरअसल, एबीपी न्यूज़ सीवोटर के सर्वे में प्रदेश की जनता से सवाल किया गया था कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में से किस पार्टी की सरकार बनेगी, तो इस सवाल के जवाब में जनता ने बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. सर्वे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 67 से 77 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 114 से 124 सीटें आती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य को 5 से 13 सीटें मिल सकती हैं.


इतना मिल सकता है वोट शेयर
अगर वोट शेयर की बात करें तो इस सर्वे के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में ज्यादा अंतर नहीं है. इसमें बीजेपी को 45 फीसदी जबकि कांग्रेस 42 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं अन्य को 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


राजस्थान- कुल सीट- 200


कांग्रेस-67-77
बीजेपी-114-124
अन्य -5-13


वोट शेयर
 
कांग्रेस-42%
बीजेपी-45%
अन्य-13%


कब है वोटिंग
चुनाव की बात करें तो सात और 17 नवंबर को दो फेज में छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. 17 नवंबर को ही मध्य प्रदेश में वोटिंग है. 25 नवंबर को राजस्थान में वोटिंग होगी. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. जहां 7 नवंबर को वोटिंग है, वहां प्रचार का शोर कल शाम थम जाएगा. इसलिए एबीपी न्यूज 5 राज्यों के चुनाव का सबसे बड़ा और फाइनल ओपिनियन पोल आज दिखा रहा है.
 
Disclaimer- 5 राज्यों में चुनाव प्रचार जोरों पर है. कल शाम छत्तीसगढ़ में पहले चरण की सीटों के साथ ही मिजोरम में चुनाव प्रचार थम जाएगा. abp न्यूज़ के लिए सभी 5 राज्यों में सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत 9 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें


ABP Cvoter Opinion Poll: राजस्थान के किस रीजन में कांग्रेस और बीजेपी को नफा-नुकसान? पढ़ें सर्वे का नतीजा