ABP Cvoter Opinion Polls: राजस्थान की 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान किया जाएगा. वहीं वोटिंग से पहले बीजेपी हो या कांग्रेस सभी दल एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं, एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन इसमें जरूरी ये है कि जनता किसे पसंद करती और किसे नापसंद करती है. इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने के लिए एबीपी न्यूज और सीवोटर ने मिलकर सर्वे किया जिसमें ये जानना चाहा कि राजस्थान में बतौर मुख्यमंत्री जनता किस नेता को सबसे ज्यादा पसंद करती है. तो आइए जानते हैं इस सर्वे में सीएम फेस को लेकर जनता की पहली पसंद कौन है.
दरअसल, एबीपी न्यूज़ सीवोटर के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. 41 फीसदी लोग ऐसे जो अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. जबकि वसुंधरा राजे सिंधिया ऐसी दूसरी नेता हैं जिन्हें सबसे ज्यादा लोगों ने बतौर सीएम अपनी पसंद बताया है. वसुंधरा राजे को 25 प्रतिशत लोग सीएम के पद पर देखना चाहते हैं. इनके अलावा तीसरे नंबर पर सचिन पायलट हैं जिन्हें 11 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम पसंद किया है. वहीं चौथे नंबर पर गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम है. महज तीन प्रतिशत लोग शेखावत को राजस्थान का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.
सीएम की पसंद कौन?
अशोक गहलोत- 41%
सचिन पायलट- 11%
वसुंधरा राजे-25%
गजेंद्र शेखावत-3%
अन्य-20%
कब है वोटिंग
चुनाव की बात करें तो सात और 17 नवंबर को दो फेज में छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. 17 नवंबर को ही मध्य प्रदेश में वोटिंग है. 25 नवंबर को राजस्थान में वोटिंग होगी. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. जहां 7 नवंबर को वोटिंग है, वहां प्रचार का शोर कल शाम थम जाएगा. इसलिए एबीपी न्यूज 5 राज्यों के चुनाव का सबसे बड़ा और फाइनल ओपिनियन पोल आज दिखा रहा है.
Disclaimer- 5 राज्यों में चुनाव प्रचार जोरों पर है. कल शाम छत्तीसगढ़ में पहले चरण की सीटों के साथ ही मिजोरम में चुनाव प्रचार थम जाएगा. abp न्यूज़ के लिए सभी 5 राज्यों में सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत 9 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें