ABP C-Voter Survey: राजस्थान में BJP या इंडिया पर कितने वोटर्स करेंगे भरोसा? जानें क्या कहता है सर्वे
ABP CVoter Rajasthan Survey: एबीपी-सी वोटर के सर्वे में ये अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान में किस पार्टी पर कितने फीसदी लोग भरोसा जताएंगे. सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
ABP CVoter Rajasthan Survey: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है. राजस्थान में बीजेपी, कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हैं. निर्वाचन आयोग के साथ ही हर पार्टी के उम्मीदवार और स्टार प्रचारक भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में घर से बाहर निकलकर वोट की अपील कर रहे हैं. हर कोई ये अनुमान लगाने की कोशिश में है कि इस बार राज्य में मतदान का प्रतिशत कितना रहेगा. इस बीच एबीपी-सी वोटर के सर्वे में लोगों की राय जानकर ये अनुमान लगाया गया है कि इस बार के चुनाव में किस पार्टी को कितना वोट मिलेगा.
एबीपी-सी वोटर के सर्वे में ये अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान में किस पार्टी पर कितने फीसदी लोग भरोसा करते हुए वोट करेंगे. सर्वे के मुताबिक राजस्थान लोकसभा चुनाव में करीब 55 फीसदी लोग बीजेपी पर भरोसा जताएंगे.
किस पार्टी पर कितने फीसदी वोटर्स करेंगे भरोसा?
2024 का फाइनल ओपिनियन पोल एबीपी-सी वोटर के सर्वे में ज्यादातर लोग बीजेपी पर ही भरोसा जताते हुए नजर आ रहे हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी का वोट प्रतिशत अधिक रहने वाला है. सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि करीब 55 फीसदी वोटर्स बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे. वहीं, इंडिया गठबंधन पर 40 फीसदी से भी कम लोग भरोसा जताते हुए दिख रहे हैं. सर्वे के मुताबिक 'इंडिया' गठबंधन को 39 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, अन्य दलों को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
राजस्थान लोकसभा चुनाव में किसे कितना वोट?
•राजस्थान में कुल सीट- 25
•BJP- 55%
•INDIA-39%
•OTH- 6%
बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान है. पहला चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को है जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसी के साथ 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
Disclaimer: देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का फाइनल ओपिनियन पोल किया है. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी ने अपने अमीर दोस्त...' जालौर में बीजेपी पर जमकर बरसीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी