Rajasthan ABP Cvoter Opinion Poll 2023: राजस्थान में CM अशोक गहलोत के काम से जनता कितनी खुश? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
Rajasthan ABP Cvoter Opinion Poll 2023: एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जनता की पहली पसंद बताया है. वहीं सर्वे में ये भी पता चला है कि सीएम गहलोत का कामकाज कितना पसंद आया.
Rajasthan Opinion Poll: राजस्थान में हर तरफ विधानसभा चुनाव का शोर है. ऐसे में हर कोई सरकार की कमियों और तारीफों की चर्चा कर रहा है. दरअसल, तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कामकाज का फैसला हो जाएगा. इस बीच एबीपी न्यूज सी वोटर का सर्वे सामने आया है, जिसमें सवाल किया गया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैसा काम किया है.
एबीपी न्यूज सीवोटर सर्वे में पूछा गया कि राजस्थान में बतौर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काम कैसा रहा. सर्वे के मुताबिक 48 फीसदी जनता अशोक गहलोत के काम से 48 फीसदी लोग बहुत संतुष्ट नजर आए. वहीं 26 प्रतिशत लोग संतुष्ट दिखाई दिए. इसके अलावा 25 फीसदी लोग ऐसे मिले जो सीएम गहलोत के काम से असंतुष्ट नजर आए. वहीं एक फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें पता नहीं.
राजस्थान ओपिनियन पोल सीएम का कामकाज कैसा?
बहुत संतुष्ट-48%
संतुष्ट-26%
असंतुष्ट-25%
पता नहीं-1%
सीएम गहलोत पहली पसंद
एबीपी न्यूज और सी वोटर ने इसको लेकर सर्वे किया है जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर मरुधरा की जनता इस बार किसे मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहती है. वहीं एबीपी न्यूज सीवोटर के सर्वे के मुताबिक इस सर्वे में ये पता चला है कि बतौर मुख्यमंत्री जनता की पहली पसंद अशोक गहलोत है. 34 फीसदी लोगों ने उन्हें सीएम फेस की पहली पसंद बताया है. जबकि 22 प्रतिशत लोगों ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद की पसंद बताया है. इसके अलावा सचिन पायलट को 18 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पसंद बताया है.
गजेंद्र सिंह और राज्यवर्धन सिंह को इतने लोगों ने किया पसंद
इसके अलावा इस सर्वे में दस प्रतिशत जनता ने जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बतौर मुख्यमंत्री अपनी पसंद बताया है. वहीं सात फीसदी लोगों ने राज्यवर्धन राठौड़ को सीएम फेस की पसंद बताया है. इसके अलावा नौ फीसदी लोग ऐसे मिले जिन्होंने इन सभी नेताओं को बतौर सीएम नकार दिया है.
ये भी पढ़ें