ABP Cvoter Rajasthan Survey: लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए पूरे दमखम के साथ प्रचार अभियान में जुटी हुई है. राजस्थान के चुनावी रण में उम्मीदवार और उनके स्टार प्रचार जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग है.


हर किसी के जेहन में ये सवाल है कि इस बार चुनावी जंग में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इस बीच एबीपी सी वोटर सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी सी वोटर सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सर्वे में आम लोगों की राय के आधार पर अनुमान लगाया है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है. 


एबीपी सी वोटर सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा


राजस्थान में चुनाव की सरगर्मियों के बीच एबीपी सी वोटर सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि इस बार बीजेपी का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहने वाला है. सर्वे के मुताबिक राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुई नजर आ रही है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को राज्य में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.


वहीं, कांग्रेस और गठबंधन के सहयोगियों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहने का अनुमान लगाया गया है. 'इंडिया' के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है. इसके साथ ही अन्य पार्टियों या उम्मीदवारों का प्रदर्शन भी खराब रहने वाला है. 


राजस्थान लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीट?


•राजस्थान में कुल सीट- 25


•BJP- 25


•INDIA-0


•OTH- 0


बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) का गठबंधन हुआ है. RLP अब 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा है. कांग्रेस ने नागौर सीट RLP के लिए छोड़ी है. यहां से खुद हनुमान बेनीवाल चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं, बांसवाड़ा में भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत मैदान में हैं, जिन्हें कांग्रेस समर्थन करेगी.


Disclaimer: देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का फाइनल ओपिनियन पोल किया है. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: जयपुर में पहली बार अमित शाह क्यों करने जा रहे हैं रोड शो? जानिए इसके पीछे की कहानी