Rajasthan Elections 2023: ऱाजस्थान विधानसभा चुनाव में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) घूम-घूमकर राज्य की जनता को अपने कामकाज गिना रहे हैं. वह अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का भी चुनाव प्रचार में ब्यौरा दे रहे हैं. लेकिन क्या राज्य की जनता उनके कामकाज से संतुष्ट है. वह उनके काम को कैसा देखती है. बीते पांच साल में उन्हें सीएम गहलोत का प्रदर्शन कैसा लगा? यही सवाल एबीपी के लिए सीवोटर ने अपने ओपिनियन पोल में किया, जिसके नतीजे आ गए हैं जो कि आपको हैरान कर देंगे.


सर्वे में जिस तरह के नतीजे आए वह सीएम गहलोत के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. सवाल का जवाब देने वाले 43 फीसदी लोगों को सीएम गहलोत का काम अच्छा लगा जबकि 36 फीसदी ने इसे खराब करार दिया. और 21 फीसदी ने सीएम गहलोत के कामकाज को औसत दर्जे का बताया है. 


मुख्यमंत्री के तौर पर अशोक गहलोत के प्रदर्शन को कैसा मानते हैं?


अच्छा- 43%


औसत- 21%


खराब- 36%


इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं अशोक गहलोत
जोधपुर की सरदारपुरा सीट से विधायक सीएम अशोक गहलोत 2023 के चुनाव में भी इसी सीट से लड़ेंगे. वह साल 1999 से ही इस सीट का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. सीएम गहलोत ने इसी साल राइट टू हेल्थ बिल पेश किया था. अप्रैल महीने में उन्होंने कामधेनु पशु बीमा योजना की शुरुआत की थी. सीएम गहलोत ने अपने महंगाई राहत बचत योजना का भी जोर-शोर से प्रचार किया था. राजस्थान में 25 नवंबर को 200 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. और मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी. राज्य में मतदाताओं की संख्या 5.26 करोड़ है. इसमें महिला मतदाता 2.15 करोड़ तो पुरुष मतदाता 2.73 करोड़ हैं जबकि नए वोटर की संख्या करीब 22 लाख 20 हजार है. 


(Disclaimer: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है.सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने राजस्थान में सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 258 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 23 अक्टूबर को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में जजपा की चाबी से खुलेगा सत्ता का ताला', दुष्यंत चौटाला ने बताया कितनी सीटों का है टारगेट?