Rajasthan Opinion Poll: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के अलग-अलग दावे कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल एक ये भी है कि आखिर बतौर मुख्यमंत्री राजस्थान की जनता की पहली पसंद कौन हैं. राजस्थान में कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस का दावेदार अशोक गहलोत और सचिन पायलट को तो वहीं बीजेपी की तरफ से इस बार कुछ भी कह पाना जरा मुश्किल है. हालांकि वसुंधरा राजे के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार मानते हैं. 


सीएम पद की पहली पसंद कौन?
इस बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर ने इसको लेकर सर्वे किया है जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर मरुधरा की जनता इस बार किसे मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहती है. वहीं एबीपी न्यूज सीवोटर के सर्वे के मुताबिक इस सर्वे में ये पता चला है कि बतौर मुख्यमंत्री जनता की पहली पसंद अशोक गहलोत है. 34 फीसदी लोगों ने उन्हें सीएम फेस की पहली पसंद बताया है. जबकि 22 प्रतिशत लोगों ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद की पसंद बताया है. इसके अलावा सचिन पायलट को 18 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पसंद बताया है. 


गजेंद्र सिंह और राज्यवर्धन सिंह को इतने लोगों ने किया पसंद
इसके अलावा इस सर्वे में दस प्रतिशत जनता ने जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बतौर मुख्यमंत्री अपनी पसंद बताया है. वहीं सात फीसदी लोगों ने राज्यवर्धन राठौड़ को सीएम फेस की पसंद बताया है. इसके अलावा नौ फीसदी लोग ऐसे मिले जिन्होंने इन सभी नेताओं को बतौर सीएम नकार दिया है.


सबसे आगे इस नेता का नाम


अशोक गहलोत-34%
वसुंधरा राजे -22%
सचिन पायलट-18%
गजेंद्र शेखावत-10%
राज्यवर्धन राठौड़-7%
अन्य - 9%


(Disclaimer: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे 1 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी में विद्रोह के स्वर, क्या नाराज नेता बिगाड़ेंगे BJP का खेल?