ABP News C Voter Survey: राजस्थान में सीएम चेहरे को लेकर गहलोत से फिर मात खा गईं वसुंधरा, ABP सर्वे में बड़ा खुलासा
ABP C Voter Survey: अशोक गहलोत सीएम फेस के सबसे पसंदीदा नेता के रूप में सामने आए हैं. उन्हें 35 फीसदी लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को 25 फीसदी लोग ही पसंद करते हैं.
![ABP News C Voter Survey: राजस्थान में सीएम चेहरे को लेकर गहलोत से फिर मात खा गईं वसुंधरा, ABP सर्वे में बड़ा खुलासा abp news c voter survey CM Ashok Gehlot take lead over ex cm vasundhara raje shows result ABP News C Voter Survey: राजस्थान में सीएम चेहरे को लेकर गहलोत से फिर मात खा गईं वसुंधरा, ABP सर्वे में बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/9fc38172e7eafa8618aa26b831fa03fa1690509611740584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Rajasthan C Voter Survey: राजस्थान में राजनीतिक गतिविधियां जोरों पर हैं. हर दल इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं. वहां इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हर बार की तरह इस बार का चुनाव भी काफी दिलचस्प होने वाला है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच है. दोनों ही दलों ने अब तक मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की है. इस बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर्स ने एक ओपिनियन पोल किया है. इसमें लोगों से मुख्यमंत्री पद पर उनके पसंदीदा चेहरों को लेकर राय ली गई.आइए जानते है कि लोग मुख्यमंत्री के पद पर किसे देखना चाहते हैं.
कौन नेता है मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद
इस पोल में लोगों को मुख्यमंत्री पद के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अन्य का विकल्प दिया गया था. इस सवाल का जवाब देने वाले 35 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक गहलोत का नाम लिया. वहीं 25 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे का नाम लिया. सचिन पायलट के पक्ष में 19 फीसदी लोगों ने राय रखी. गजेंद्र सिंह शेखावत को नौ फीसदी और राज्यवर्धन राठौड़ को पांच फीसदी लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. अन्य नेताओं के पक्ष में सात फीसदी लोगों ने राय दी.
सीएम की पसंद कौन ?
- अशोक गहलोत-35%
- वसुंधरा राजे-25%
- सचिन पायलट-19 %
- गजेंद्र सिंह शेखावत-9%
- राज्यवर्धन राठौड़- 5 %
- अन्य-7%
ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है . इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)