ABP Rajasthan C Voter Survey: राजस्थान विधानसभा का चुनाव इस साल होना है. इस बार का मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है. एक तरफ कांग्रेस जहां अपनी सरकार बचाने के लिए चुनाव के मैदान में होगी, वहीं बीजेपी कोशिश कांग्रेस की सरकार उखाड़कर अपनी सरकार बनाने की है.राजस्थान विधानसभा के इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी एंट्री मारी है. दिल्ली के बाद पंजाब में भी सरकार बनाने और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के बाद आप के हौंसले बुलंद हैं. वह इस बार राजस्थान के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है. इस बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर्स ने एक ओपिनियन पोल किया है.इसमें लोगों से सवाल यह किया गया कि राजस्थान के चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री से किसे ज्यादा नुकसान होगा, कांग्रेस या बीजेपी को. आइए देखते हैं कि इस सवाल पर लोगों ने क्या राय दी है.
AAP किसके लिए बनेगी खतरा
इस सर्वे में शामिल 47 फीसदी लोगों की राय थी कि राजस्थान विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री से कांग्रेस को ज्यादा नुकसान होगा. वहीं बीजेपी को अधिक नुकसान होने के पक्ष में 27 फीसदी लोगों ने राय दी. वहीं 26 फीसदी लोगों का कहना था कि वो नहीं जानते कि किसे ज्यादा नुकसान होगा.
AAP के चुनाव लड़ने से किसको ज्यादा नुकसान ?
- बीजेपी-27%
- कांग्रेस-47%
- पता नहीं-26%
राजस्थान के रण में आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी राजस्थान विधानसभा के चुनाव में जोर-शोर से उतरने की तैयारी कर रही है. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कई बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री इस मामले में दिलचस्प होगी कि वह लोकसभा चुनाव के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल है. इस गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. विधानसभा चुनाव में जहां ये दोनों दल आमने-सामने होंगे, वहीं लोकसभा चुनाव में दोनों का गठजोड़ होगा. अब इस लड़ाई को राजस्थान की जनता किस रूप में लेती है यह तो चुनाव के परिणाम ही बताएंगे. चुनाव परिणाम के लिए हमें इस साल के अंत तक का इंतजार करना होगा.
ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है . इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें