ABP News C Voter Survey: क्या राजेंद्र गुढ़ा विवाद से चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा? सर्वे में लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब
ABP C Voter Survey: राजेंद्र गुढ़ा विवाद सुर्खियों में छाया है. क्या राजेंद्र गुढ़ा विवाद से चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा? एबीपी सी वोटर सर्वे में इस सवाल पर हैरान करने वाले जवाब सामने आए हैं.
![ABP News C Voter Survey: क्या राजेंद्र गुढ़ा विवाद से चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा? सर्वे में लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब ABP News C Voter Survey Rajendra Gudha controversy effect Congress in rajasthan elections 58 per cent says yes and 40 per cent says no ABP News C Voter Survey: क्या राजेंद्र गुढ़ा विवाद से चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा? सर्वे में लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/6a2a84862ed9f842466ba83c15b93a421690469177264340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Rajasthan C Voter Survey: राजस्थान के सियासी गलियारों में इन दिनों एक नाम सबकी जुबां पर छाया है और वो है राजेंद्र गुढ़ा. राजस्थान सरकार में पूर्वमंत्री राजेंद्र गुढ़ा को अपने ही सरकार विरोधी बयान के लिए मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा है. उन्हें तत्काल प्रभाव से सीएम अशोक गहलोत द्वारा मंत्रीपद से हटा दिया गया है. सवाल ये है चुनाव साल में सीएम गहलोत के इस फैसले से कांग्रेस को कितना नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि विपक्षी बीजेपी भी इसे लेकर हमलावर है.
साथ ही लाल डायरी का मुद्दा भी सुर्खियों में है. बीजेपी ने लाल डायरी को लेकर सवाल खड़े करते हुए सरकार से पूछा है कि आखिर इससे सरकार इतनी विचलित क्यों हो रही है. बहरहाल बीजेपी के सरकार पर हमलवार रूख के बीच इस सवाल पर कि राजेंद्र गुढ़ा विवाद से चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा? क्या है एबीपी सी वोटर सर्वे जानते हैं.
एबीपी सी वोटर सर्वे में इस सवाल पर लोगों का हैरान करने वाला जवाब सामने आया है.क्या राजेंद्र गुढ़ा विवाद से चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा ? इस पर 58 फीसदी लोगों ने कहा कि हां राजेंद्र गुढ़ा विवाद से चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा वहीं 40 फीसदी का मानना है कि कांग्रेस को इससे कोई नुकसान नहीं होगा जबकि 2 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया है.
क्या है एबीपी सी वोटर सर्वे
ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है, जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- ABP News C Voter Survey: क्या राजस्थान में BJP को CM का चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए? सर्वे में लोगों ने साफ किया रुख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)