ABP News C Voter Survey: वसुंधरा राजे या कोई और...BJP का लोकप्रिय चेहरा कौन? सर्वे ने लोगों ने चौंकाया
ABP C Voter Survey: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी किस चेहरे पर चुनाव लड़ सकती है और कौन है इसका सबसे लोकप्रिय चेहरा कौन है. जानिए एबीपी के सर्वे में लोगों ने क्या कहा.
![ABP News C Voter Survey: वसुंधरा राजे या कोई और...BJP का लोकप्रिय चेहरा कौन? सर्वे ने लोगों ने चौंकाया ABP News C Voter Survey Vasundhara Raje Gajendra Singh Shekhawat Arjun Ram Meghwal most popular face in bjp ABP News C Voter Survey: वसुंधरा राजे या कोई और...BJP का लोकप्रिय चेहरा कौन? सर्वे ने लोगों ने चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/9129087f016cb1f102edc17cd1dfc0491690468763192129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर एबीपी न्यूज ने पहला ओपिनियन पोल कराया है. यह ओपिनियन पोल सी-वोटर के साथ मिलकर कराया है. सर्वे में शामिल लोगों से कई तरह के सवाल पूछे गए हैं जिनमें पार्टियों की जीत-हार की संभावनाओं से लेकर चुनावी मुद्दे और सीएम के चेहरे को लेकर भी आम लोगों की राय ली गई है. लोगों के सामने यह सवाल भी रखा गया कि प्रदेश में बीजेपी (BJP) का लोकप्रिय चेहरा कौन है? इस सर्वे में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का नाम शीर्ष पर है.
सर्वे में 36 प्रतिशत लोगों ने माना कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ही बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा हैं जबकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को 9 प्रतिशत लोगों ने लोकप्रिय चेहरा माना. 7 प्रतिशत लोगों को लगता है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा हैं तो नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर को 8 प्रतिशत लोग लोकप्रिय चेहरा मानते हैं. वहीं सर्वे में शामिल 33 फीसदी को लगता है कि इन सभी नामों में से कोई भी बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा नहीं है जबकि 7 प्रतिशत लोगों ने अपना जवाब 'पता नहीं' में दिया.
पीएम मोदी ने किया राजस्थान का दौरा
पश्चिमी राज्य राजस्थान में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. कांग्रेस 2018 की जीत को दोहराना चाहती है तो बीजेपी सत्ता पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है और इसके बड़े नेताओं ने राजस्थान का दौरा भी शुरू कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने शेखावटी के सीकर में किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं. इस चुनावी मौसम में कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. राजस्थान चुनाव में बीजेपी 'लाल डायरी' का मुद्दा तेजी से उठा रही है.
जानें त्वरित सर्वे में कितने लोगों ने रखी अपनी राय
ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है . इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Elections: पीएम मोदी ने बता दिया राजस्थान में कौन होगा BJP का चेहरा?, इस संकेत के निकाले जा रहे कई मायने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)