Exclusive: अगर BJP में जाने का प्रस्ताव आए तो? सचिन पायलट बोले-'मैं चाहता हूं कि...'
ABP Shikhar Sammelan 2024: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर केवल एक पार्टी बीजेपी को शिकस्त दे सकती है वह हमारी पार्टी कांग्रेस है.
ABP Shikhar Sammelan Live: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ट नेता सचिन पायलट ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और तमाम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता सचिन पायलट को फोन कर पार्टी में बुलाते हैं? इस पर सचिन पायलट ने कहा कि, ''जीवन में कौन किस रास्ते को अख्तियार करता है, ये हर व्यक्ति का निर्णय होता है. व्यक्तिगत संबंध किसी से हों या न हो, लेकिन राजनीतिक निर्णय खुद के होते हैं.''
सचिन पायलट ने आगे कहा, ''कहां जाना है, क्या करना है. यह निर्णय एक व्यक्ति करता है लेकिन अंत में समय और जनता तय करती है कि जाना सही था या गलत था. किसी की मजबूरियां होती हैं, किसी की परिस्थितियां है, किसी को लालच होता है...हर व्यक्ति का अलग होता है. मैं जिस पार्टी में पिछले 20-22 साल से हूं, मैं चाहता हूं कि जहां हूं मैं पूरी निष्ठा और ताकत से काम करूं.''
केवल कांग्रेस ही बीजेपी को शिकस्त दे सकती है- पायलट
अगर बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव आए तो, इस सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा, ''मुझे लगता है कि पूरे देश में कोई ऐसी पार्टी है जो सैद्धांतिक तौर पर बीजेपी को चुनौती दे सकती है तो कांग्रेस है. आने वाले समय में ये देखने को मिलेगा. हमारे जितने भी गठबंधन सहयोगी हैं, उनका अलग-अलग योगदान हैं, महत्व है.''
क्या कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेता सचिन पायलट को फोन कर पार्टी में बुलाते हैं?
— ABP News (@ABPNews) March 29, 2024
कांग्रेस नेता सचिन पायलट @SachinPilot से EXCLUSIVE बातचीत
यहां देखें, abp शिखर सम्मेलन LIVE - https://t.co/xgOGDshYmu@Abhigyan_AP#ABPShikharSammelan #SachinPilot #LokSabhaElections… pic.twitter.com/pwtM8MtHlh
राजस्थान में सुधरा है हमारा प्रदर्शन- सचिन पायलट
टोंक से कांग्रेस विधायक और छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. राजस्थान विधानसभा चुनाव कांग्रेस भले ही हार गई हो लेकिन सचिन पायलट को लगता है कि पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब पहले चुनाव हुए तो हम 200 से 20 पर सिमट गए, फिर 50 पर सिमट गए और इस बार 70 सीटें जीतकर आएं तो हमें लगता है कि हमने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बाड़मेर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने युवक का किया अपहरण, एसपी की गाड़ी को टक्कर मार फरार