ABP News Shikhar Sammelan 2024: राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एबीपी शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने लोकसभा चुनाव से लेकर पार्टी लीडरशीप, अशोक गहलोत से संबंध समेत कई मसलों पर अपनी राय रखी. सचिन पायलट ने कहा, ''देश के सामने लोकसभा चुनाव की बड़ी चुनौती है. राजस्थान एक बड़ा प्रदेश है, यहां लोकसभा की 25 सीटें हैं. पिछले दो चुनावों में हमलोग अपना खाता नहीं खोल पाए थे. हमारी सरकार होते हुए भी हम सीट नहीं जीत पाए लेकिन इस बार मैं बदलाव देख रहा हूं.''


उन्होंने आगे कहा, ''मैंने राजस्थान में जो दौरे किए हैं तो लोगों और कार्यकर्ताओं से अच्छा फीडबैक मिल रहा है. मुझे लगता है कि इस बार राजस्थान के अंदर कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहने वाला है''. उन्होंने ये भी कहा कि जीत और हार सभी की होती है. 


अशोक गहलोत को लेकर क्या बोले पायलट?


एबीपी शिखर सम्मेलन में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मतभेद को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि गहलोत और मेरे बीच कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने कहा, ''हमारे पास पार्टी के इलेक्टेड अध्यक्ष है, जिन्होंने 50 साल से राजनीति की है. दलित वर्ग से पहला इलेक्टेड अध्यक्ष हमारी पार्टी को हेड कर रहे हैं. उनके साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी जी और हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. उनकी टीम का हम सब हिस्सा हैं.''






राहुल गांधी के सवाल पर सचिन ने क्या दिया जवाब?


राहुल गांधी के सियासी टूरिज्म यानी कभी कभी निकलना और फिर गायब हो जाना के सवाल पर भी सचिन पायलट ने जवाब दिया. सचिन पायलट ने कहा, '' आप टूरिज्म की बात कर रहे हैं. ऐसा टूरिस्ट आपको कहां मिलेगा जो देश में साढ़े 4 हजार किमी पैदल चले. वो पूरे देश को पैदल नाप रहे हैं. लोगों से मिलकर संवाद कर रहे हैं. जहां तक जीत हार का सवाल है तो जीत भी पार्टी लीडरशीप की होती और हार की जिम्मेदारी भी लीडरशीप की होती है. बीजेपी की तरह नहीं कि जीते तो प्रधानमंत्री जीता देते हैं और हार गए तो लोकल इश्यू हो जाते हैं.''


पार्टी लीडरशीप पर सचिन की राय


सचिन पायलट ने आगे कहा कि गांधी परिवार का कोई सदस्य पिछले करीब 35 सालों से न तो प्रधानमंत्री बना है और न मुख्यमंत्री. ज्यादातर दलों में ये भी पता नहीं चल पाता है कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होता कैसे है. बीजेपी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे बताइए जेपी नड्डा को थर्ड टर्म मिली है. किसने उनको एक्सटेंशन दी है, किसने नामांकन भरा है, किसने वोट किया. कुछ भी पता नहीं चल पाता है.'' 


लेवल प्लेइंग फील्ड जरुरी- सचिन


सचिन पायलट ने कहा, ''आज चिंता इस बात की नहीं है कि कांग्रेस या 'इंडिया' गठबंधन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कौन हार रहा है और कौन जीत रहा है. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड जरुरी है. वो सरपंच का चुनाव हो या राष्ट्रपति का. आज लेवल प्लेइंग फील्ड नहीं है. आज संस्थाओं को नीतिगत तरीके से खोखला किया जा रहा है. सरकारें बनेगी और बिगड़ेंगी, ये होता रहेगा.''


'कांग्रेस ही दे सकती है बीजेपी को चुनौती'


सचिन पायलट ने ये भी कहा, ''नेशनल लेवल पर अगर कोई पार्टी बीजेपी को चुनौती दे सकती है तो वो कांग्रेस है. आज विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. उनके खातों को बंद कर दिया जाता है. 95 फीसदी ईडी के छापे विपक्ष के नेताओं पर पड़े हैं. जांच एजेंसियों का पूरी तरह से दुरुपयोग हो रहा है. निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डालना कहां तक उचित है. झारखंड और दिल्ली में क्या हुआ, वो सब जानते हैं.''


पायलट का महंगाई और किसानों के मुद्दे पर हमला


सचिन पायलट ने आगे कहा, ''आज लोग 10 साल का रिपोर्ट कार्ड देख रहे हैं. आपने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे. रोजगार देंगे, उसका क्या हुआ. अमीर और गरीब की खाई बढ़ गई है. देश में महंगाई बहुत ज्यादा है. इन मापदंडो पर जनता वोट देगी. जज्बाती मुद्दों पर हर बार वोट पड़ जाएंगे, ऐसा नहीं होगा. हम किसानों के एमएसपी को लेकर कानून बनाएंगे. हमारी पार्टी का मैनिफेस्टो और ब्लूप्रिंट को देखकर लोग वोट डालेंगे.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस के बड़े नेता हाथ जोड़कर भाग रहे', राजस्थान BJP अध्यक्ष सीपी जोशी का निशाना