Rajasthan Crime News: राजस्थान में आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन मनोरमा के तहत अंतरराज्यीय बदमाश मांगीलाल नोखड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. मई में अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से 15 दिन की पैरोल लेकर बाहर आने के बाद मांगीलाल नोखड़ा फरार हो गया था.


पैरोल खत्म होने के बाद परिवार को साथ लेकर गुजरात और अन्य राज्यों में फरारी काटने लगा. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी, हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर जानलेवा हमला, अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कुल 28 मामले दर्ज हैं.


आईजी के मुताबिक मांगीलाल नोखड़ा का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी रहा है. मांगीलाल नोखड़ा ने अपराध की दुनिया में वर्ष 2004 से कदम रखा था. दो दशक तक आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी का किंगपिन रहा है. उसके खिलाफ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के थानों में भी मामले दर्ज हैं. विकास कुमार ने बताया 15 हजार के इनामी बदमाश का लगातार पीछा किया जा रहा था. मांगीलाल नोखड़ा को पकड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल की टीम लगातार नजर बनाये हुए थी.


ऑपरेशन मनोरमा के तहत पकड़ा गया इनामी बदमाश


विवार को इनपुट मिला था कि मांगीलाल बालोतरा के आसपपास मंडली आने वाला है. इनपुट के आधार पर साइक्लोनर टीम ने कार्रवाई करते हुए मांगीलाल नोखड़ा को धर दबोचा. आईजी विकास कुमार ने बताया कि 15 दिन की अंतरिम जमानत मिलने के बाद आरोपी जेल से बाहर आया था. पैरोल पर बाहर आने के बाद जेल जाना आरोपी को गवारा नहीं लगा.


नोखड़ा खुली हवा में शान ओ शौकत की जिंदगी जीने में मदमस्त हो गया. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस भी आरोपी को तलाश कर रही है. इनामी बदमाश की गिरफ्तारी होने पर आईजी ने साइक्लोनर टीम की प्रशंसा की है. आरोपी पर राजस्थान के कई जिलों में अलग अलग मुकदमे दर्ज हैं. 


ये भी पढ़ें-


शिव भक्ति के साथ देश भक्ति का चढ़ा रंग, कांवड़ यात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों ने बरसाए फूल