Rajasthan: ABVP राष्ट्रीय मंत्री ने सरकार पर लगाया नजरबंद करने का आरोप, बोले- 'घर से निकलते ही घेर लेती है पुलिस'
Jaipur: होशियार सिंह मीणा ने कहा कि राजस्थान में अघोषित आपातकाल है. गहलोत सरकार छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. मीणा ने कहा कि इतनी पुलिस अगर REET करवाने में लगा देते तो भ्रष्टाचार रूक जाता.
![Rajasthan: ABVP राष्ट्रीय मंत्री ने सरकार पर लगाया नजरबंद करने का आरोप, बोले- 'घर से निकलते ही घेर लेती है पुलिस' ABVP national minister hushyar singh meena accused the government of putting him under house arrest ann Rajasthan: ABVP राष्ट्रीय मंत्री ने सरकार पर लगाया नजरबंद करने का आरोप, बोले- 'घर से निकलते ही घेर लेती है पुलिस'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/72945fc6e1e1bb9489a72da30b243acc1679243409280651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा (Hushyar Singh Meena) ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर नजरबंद करने का आरोप लगया है. उनका कहना है कि राजस्थान की पुलिस उनका पीछा कर रही है. उनके पीछे पुलिस की गाड़ी लगी हैं. उनका यह भी आरोप है कि उन्हें पुलिस घर से बाहर न निकलने के लिए कह रही है.
दरअसल, मीणा ने पिछले दिनों सीएम को काले झंडे दिखाने के मामले में जेल में बंद ABVP के छह छात्रों के लिए न्याय की मांग को लेकर A थाने पर दो दिन धरना दिया था. साथ ही साथ उन्होंने 21 मार्च को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी थी.
ये लगाया आरोप
राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि राजस्थान में अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. मीणा ने बताया कि उन्हें सुबह से ही कार्यालय में बंधक बनाकर रख गया और बाहर निकलते ही पुलिस की गाड़ियां आगे पीछे लग जाती हैं और हमें कहीं जाने भी नहीं देती हैं.
राजस्थान में अघोषित आपातकाल है छात्रों की आवाज़ को इंदिरा गांधी भी नहीं दबा पाईं थीं। @ashokgehlot51 जी आप भी छात्रों को डराना बंद कीजिए। इतनी पुलिस अगर #REET करवाने में लगा देते तो भ्रष्टाचार रूक जाता। जिस तरीके से सरकार पुलिस प्रशासन से छात्रों की आवाज दबाना चाहता है यह गलत है pic.twitter.com/WXWgSyAzBM
— HUSHYAR SINGH MEENA RU (@HushyarMeenaIN) March 19, 2023
ABVP के राष्ट्रीय मंत्री हुशियार मीणा ने लगाया नजरबंद करने का आरोप @HushyarMeenaIN @ABVPRaj @BJP4Rajasthan @ABVPVoice @ABVPDelhi pic.twitter.com/Myw9daxDye
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 19, 2023
'21 तारीख को पुलिस प्रशासन का किया जाएगा विरोध
मीणा का कहना है कि विद्यार्थी परिषद पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करती है. इसके साथ ही साथ चेतावनी भी देती है कि 21 तारीख को होने वाले जिला सम्मेलन में पुलिस प्रशासन का कड़े शब्दों में विरोध किया जाएगा. मीणा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मुख्यमंत्री से कहना चाहती है कि क्या छात्र अपराधी हैं?
क्या ये छात्र आतंकवादी हैं. क्या बेरोजगार युवाओं की बात करना गलत है? क्या वीरांगनाओं के लिए आवाज उठाना गुनाह है? उन्होंने बताया कि आज पुलिस विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पर आई और कार्यकर्ताओं को परेशान किया. मीणा ने कहा कि पुलिस ने उन्हें चार घंटे तक बिठाए रखा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)